पलामूः अवैध देसी शराब कारोबारी तीन गिरफ्तार हुए हैं जबकि दो फरार हो गए. झारखंड से बिहार ले जाने के क्रम में हैदरनगर थाना प्रभारी ने शराब तस्करों को पकड़ा लिया. थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही हैदरनगर थाना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिहार जा रहे शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें दो तस्कर फरार होने में कामयाब रहे.
इसे भी पढ़ें- Illegal Liquor In Chatra: चतरा में अवैध शराब के साथ राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार
पलामू में अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि मौके से 176 प्लास्टिक के बोतल अवैध देसी शराब बरामद किया गया है. थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए बड़ी कामयाबी पाई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के क्रम में देसी शराब पाई गयी. मौके से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो भाग निकले. गिरफ्तार तस्कर हैदरनगर थाना क्षेत्र के खरगडा और सजवन के निवासी हैं.
उन्होंने बताया कि उनके पास कोई लीगल प्रमाण नहीं पाए गए हैं. हैदरनगर के कबरा कला गांव स्थित सोन नदी के पास जांच के क्रम में शराब के साथ तस्करों को दबोचा है. तस्कर अवैध शराब की खेप सोन नदी के उस पार बिहार लेकर पैदल ही जाने की फिराक में थे. गश्ती में एएआइ भोला ठाकुर के अलावा पुलिस के जवान शामिल थे. गिरफ्तार लोगों में पप्पू मुसहर, जितेंद्र मुसहर, राजकुमार मुसहर शामिल हैं. पलामू में अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार किए गए हैं. इस मामले में 176 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया है.