ETV Bharat / state

पलामूः नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, सैकड़ों युवाओं से की गई थी धोखाधड़ी - पलामू में ठग गिरफ्तार

पलामू में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नेटवर्क पलामू और गढ़वा में फैला हुआ है. इस मामले में 48 युवाओं ने पुलिस से शिकायत की थी. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Three arrested for fraud in name of job in palamu
ठगी का शिकार हुए युवा
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 5:05 PM IST

पलामू: नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों का नेटवर्क पलामू और गढ़वा में फैला हुआ है. गिरफ्तार मास्टर माइंड ज्ञानदीप प्रगति बाल विकास नामक संस्था चलाता था. इस संस्था के माध्यम से एक-एक युवा से 20 से 50 हजार रुपये तक की वसूली की गई है, जबकि संस्था में काम करने वाले दो अन्य व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद टाउन इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने संस्था के विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी की और कागजात जब्त किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-ब्रह्मडीहा कोल ब्लॉक से कोयला चोरी की जांच शुरू, CID ने किया केस को टेकओवर

मामले में टाउन इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा ने बताया कि करीब 48 युवाओं ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

युवाओं से कैसी हुई ठगी

प्रगति बाल विकास नामक संस्था पलामू, गढ़वा में प्रखंड और पंचायत में समन्वयक के पद पर बहाली निकाली. इस बहाली के नाम पर सैकड़ों युवाओं से पैसे की वसूली की गई है. युवाओं ने बताया कि उन्होंने विभिन्न कागजात, परिचय पत्र समेत कई कागजात दिए थे. युवाओं को बताया गया था कि यह एक सरकारी संस्था है और सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसा लिया गया था.

ये भी पढ़ें-गुमलाः क्रशर से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद, दो लोग हिरासत में

युवाओं ने पुलिस से की थी शिकायत

पांकी में दर्जनों युवाओं ने पुलिस से शिकायत की था कि नौकरी दिलवाने के नाम पर उनसे ठगी की गई है. इस दौरान पुलिस के सहयोग से दो कर्मियों को पकड़ा गया था. पांकी से सभी को मेदिनीनगर टाउन थाना भेजा गया, जहां पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पलामू: नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों का नेटवर्क पलामू और गढ़वा में फैला हुआ है. गिरफ्तार मास्टर माइंड ज्ञानदीप प्रगति बाल विकास नामक संस्था चलाता था. इस संस्था के माध्यम से एक-एक युवा से 20 से 50 हजार रुपये तक की वसूली की गई है, जबकि संस्था में काम करने वाले दो अन्य व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद टाउन इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने संस्था के विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी की और कागजात जब्त किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-ब्रह्मडीहा कोल ब्लॉक से कोयला चोरी की जांच शुरू, CID ने किया केस को टेकओवर

मामले में टाउन इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा ने बताया कि करीब 48 युवाओं ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

युवाओं से कैसी हुई ठगी

प्रगति बाल विकास नामक संस्था पलामू, गढ़वा में प्रखंड और पंचायत में समन्वयक के पद पर बहाली निकाली. इस बहाली के नाम पर सैकड़ों युवाओं से पैसे की वसूली की गई है. युवाओं ने बताया कि उन्होंने विभिन्न कागजात, परिचय पत्र समेत कई कागजात दिए थे. युवाओं को बताया गया था कि यह एक सरकारी संस्था है और सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसा लिया गया था.

ये भी पढ़ें-गुमलाः क्रशर से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद, दो लोग हिरासत में

युवाओं ने पुलिस से की थी शिकायत

पांकी में दर्जनों युवाओं ने पुलिस से शिकायत की था कि नौकरी दिलवाने के नाम पर उनसे ठगी की गई है. इस दौरान पुलिस के सहयोग से दो कर्मियों को पकड़ा गया था. पांकी से सभी को मेदिनीनगर टाउन थाना भेजा गया, जहां पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Last Updated : Apr 2, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.