पलामूः कुख्यात अपराधी बाबू बख्शी हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में विजय राम, मुन्ना राम और रॉकी साहू के नाम शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपी सदर थाना क्षेत्र के जमुने के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः-पलामूः 5 अंतरराज्यीय हाइवे लुटेरे गिरफ्तार, हथियार बरामद
घटना जून 2020 की है. यहां आपसी विवाद में बाबू बख्शी नाम के अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाबू बख्शी एक बीड़ी पत्ता व्यवसाई से रंगदारी मांगने गया था, जिसके बाद वह वापस लौट रहा था, तो व्यवसाई ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. बाबू बख्शी के शव के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई थी. मामले में पुलिस ने एक पंचायत जनप्रतिनिधि को पहले गिरफ्तार किया था.