पलामूः पांकी हिंसा के बाद इलाके में जनजीवन सामान्य हो रहा है. पांकी के इलाके में शुक्रवार को इमरजेंसी सेवा की दुकानों को खुलवा दिया गया. हालांकि प्रशासन ने इमरजेंसी सेवा बंद करने को नहीं कहा था. प्रशासन ने आग्रह कर सभी दुकानें खुलवाई हैं. इधर शुक्रवार को एक धार्मिक समारोह के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, एक दिन पहले हुई बैठक में निर्णय के अनुसार चार लोगों ने ही भाग लिया है.
ये भी पढ़ेंः Palamu Violence Updates: रात भर चली छापेमारी, हिरासत में एक दर्जन के करीब उपद्रवी
छूट देने की तैयारीः जिला प्रशासन शनिवार से कड़ाई में और छूट देने की योजना तैयार कर रही है. शनिवार को कई और दुकानें खोली जाएंगी. डीसी ए दोड्डे और एसपी चंदन कुमार सिन्हा मौके पर मौजूद रहे. डीसी ने बताया कि हालात सामान्य है, आज की तरह उम्मीद है कि शनिवार को ही धार्मिक समारोह की तैयारी है. वे सभी से शांति बरतने की अपील करते हैं. इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कायम है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरे मामले में कई बिंदु पर अनुसंधान जारी है. पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इंटरनेट सेवा आगे के हालात पर निर्भर करते हैं. फिलहाल इंटरनेट सेवा 19 फरवरी तक बाधित रहेगी. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि वे आम लोगों से शांति बरतने की अपील करते हैं.
शनिवार को लेकर की जा रही विशेष तैयारीः पलामू जिला प्रशासन शनिवार के धार्मिक समारोह को लेकर तैयारी कर रही है. शुक्रवार को सुरक्षा घेरा को 15 किलोमीटर अधिक बढ़ा दिया गया है. इलाके में ड्रोन से निगरानी बढ़ा दी गई है. रैप की कंपनी पूरे इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है और चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. मौके पर पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा, सीनियर आईपीएस सह जैप 2 कमांडेंट इंद्रजीत महथा, प्रियदर्शी आलोक समेत कई टॉप अधिकारी कैंप कर रहे है.
इलाके के हजारों ग्रामीण बाहरी दुनिया से हैं कटेः पांकी हिंसा के बाद इलाके के हजारों ग्रामीण पिछले तीन दिनों से अपने घरों में कैद हैं. पांकी के इलाके में धारा 144 लगाई गई है, जिस कारण चार से अधिक लोगों को एक जगह जमा होने की मनाही है. इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण ग्रामीणों को बाहर की दुनिया की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है. ग्रामीण तीन दिनों से बाहरी दुनिया से कटे हुए है. कई इलाकों में ग्रामीण डर से घरों से बाहर नहीं निकले हैं. जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए वो लंबे सफर को तय कर रहे हैं.