देवघर: गरीब मरीजों को सस्ते दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार द्वारा जन औषधि केंद्र विभिन्न जिलों में खोले गए हैं. खासकर सरकारी अस्पतालों के बाहर यह केंद्र खोले जाते हैं, ताकि अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों को सस्ते दर पर दवा मिल सके. देवघर सदर अस्पताल परिसर में भी जन औषधि केंद्र खोला गया है. जिससे कि मरीजों को बेहतर दवा सस्ते दर पर मिल सके, लेकिन जरुरत की दवा नहीं मिलने से मरीज परेशान हैं.
महज कुछ दिन पहले ही देवघर सदर अस्पताल के बाहर खुले जन औषधि केंद्र में अभी से ही लोगों को दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. जन औषधि केंद्र में दवा लेने पहुंचे मरीज के परिजन ललिता देवी ने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा जन औषधि केंद्र इसलिए भेजा गया कि सस्ते दर पर दवा मिल सके. लेकिन जब वह केंद्र पर पहुंची तो उन्हें एक भी दवा नहीं मिली. मरीज के परिजन ने कहा कि उन्होंने चार दवा की मांग की, लेकिन उनमें से एक भी दवा नहीं मिल पाई.
वहीं अपने लिए दवा लेने पहुंचे अनूप कुमार ने कहा कि देवघर के जन औषधि केंद्र में दवा की उपलब्धता ना के बराबर है. जन औषधि केंद्र पर पहुंचे ग्राहक अनूप कुमार ने बताया कि बड़ी दवा तो छोड़ दीजिए, छोटी-मोटी दवा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि गैस की पेंटॉप डी जैसी दवा भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में देवघर के सदर अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों को सस्ते दर पर दवा कैसे उपलब्ध हो पाएगी.
वहीं जन औषधि केंद्र को लेकर देवघर के सिविल सर्जन डॉक्टर युगल किशोर बताते हैं कि कुछ दिन पहले ही केंद्र खोले गए हैं. उन्हें यह निर्देश दिया गया है कि अस्पताल से जाने वाले सभी मरीजों को हर तरह की दवा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो दवा नहीं मिल रही है उस दवा को जल्द से जल्द केंद्र में उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं जन औषधि केंद्र के संचालक ने बताया कि हाल फिलहाल में ही औषधि केंद्र खोला गया है. अभी कई दवाई उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही सभी दवाइयां उपलब्ध होंगी.
गौरतलब है कि सदर अस्पताल के बाहर कई ऐसे निजी दुकान हैं, जहां पर दवाइयों के दाम बहुत महंगे हैं. जो गरीब मरीजों के लिए खरीदना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में सदर अस्पताल में खोले गए जन औषधि केंद्र उनके लिए लाभदायी होगा, लेकिन जरूरत है कि जन औषधि केंद्र में सभी दवाइयां उपलब्ध हो ताकि मरीजों को निजी दुकान न जाना पड़े.
मालूम हो कि जन औषधि केंद्र में महंगी दवाइयों की जेनेरिक दवा सस्ते दर पर मिलती है और ऐसी दवाएं काफी प्रभावशाली भी होती है. वर्ष 2018 में गरीब मरीजों के लिए इस योजना को लाया गया था. जो धीरे-धीरे देश के सभी जिलों में शुरू किया जा रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि देवघर में खोले गए जन औषधि केंद्र में कब तक सभी दवाओं की उपलब्धता हो पाती है.
खूंटी रेफरल अस्पताल से डॉक्टर नदारद, गायब चिकित्सक को शोकॉज करेंगे सीएस