पलामूः पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद भी इन दिनों शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. हर दिन किसी ना किसी थाना क्षेत्र से वाहनों की चोरी हो रही है. जिला के नौडीहा थाना क्षेत्र मुख्य बाजार से शनिवार को जीनियस कोचिंग सेंटर की गली से मनोज पेंटर की बाइक चोरी हो गई. मनोज ने घटना की शिकायत नौडीहा थाना में की है.
इसे भी पढ़ें- सरयू राय से मिलने उनके आवास पहुंचे बिहार सरकार में मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, ली स्वास्थ्य की जानकारी
जांच में जुटी पुलिस
मनोज ने बताया कि बाइक उसके घर के बाहर खड़ी थी. कुछ काम के लिए वह बाजार गया था, जब वह वापस आया तो गाड़ी गायब थी. काफी खोजबीन के बाद जब गाड़ी नहीं मिली तो नौडीहा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसके साथ ही प्रशासन से जल्द खोजबीन करने का आग्रह किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जिला में हर दिन किसी ना किसी थाना क्षेत्र से बाइक चोरी हो रही है. इससे स्थानीय लोग काफी परेशान है. साथ ही पुलिस को भी चोरी की घटनाओं ने खासा परेशान किया है.