पलामू: यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के डालटनगंज शाखा से आधा दर्जन ग्राहकों के बैंक लॉकर से लाखों की संपत्ति गायब हो गई है. सभी के लॉकर से छेड़छाड़ हुई है. सोना और नगद गायब है. पूरे मामले में पुलिस ने बैंक के डिप्टी मैनेजर समेत आधा दर्जन जेवरात दुकानदारों को हिरासत में लिया. पुलिस ने डिप्टी मैनेजर के पास से एक डायरी बरामद किया है. इस डायरी में लॉकर से चोरी किए गए जेवरात के बारे में जानकारी है.
ग्राहक जब बैंक पहुंचे तो सभी के होश उड़ गए, रोने लगे थे ग्राहक
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में पांच दिन पहले एक कृषि वैज्ञानिक अपने बैंक का लॉकर चेक करने पहुंचे थे. उनका लॉकर नहीं खुला था. बाद में तकनीशियन के माध्यम से उन्होंने अपने लॉकर को खोला तो पाया कि पूरी जेवरात उनके लॉकर से गायब हैं. पूरे मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए बैंक के डिप्टी मैनेजर प्रशांत कुमार को हिरासत में लिया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद बैंक के ग्राहक जो लॉकर की सुविधा ले रहे थे वह शनिवार को बैंक पहुंचे थे. शनिवार को उनका बैंक का लॉकर नहीं खुल पाया. सोमवार को बैंक के टॉप अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में ग्राहकों के लॉकर को खोले गए तो उसमें से नगद और जेवरात गायब पाए गए.
ये भी पढ़ें- रांची: सेंट्रल बैंक के लॉकर में रखे लाखों के गहने गायब, मचा हड़कंप
पलामू के प्रतिष्ठित डॉक्टर जय कुमार के भी जेवरात गायब थे. मेदनीनगर दो नंबर टाउन के रहने वाले बबीता सिंह ने बताया कि उनके लॉकर से करीब 800 ग्राम सोना और डेढ़ लाख रुपये नगद गायब हैं. नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी में काम करने वाले राजू मुखर्जी ने बताया कि उनके भी जेवरात गायब हैं. समाचार लिखे जाने तक बैंक में पुलिस अधिकारी जमे हुए थे और मामले की जांच कर रहे थे.
बैंक के डिप्टी मैनेजर ने चोरी के बाद जेवरात को रख दिया है गिरवी
दरअसल, पूरा मामला बैंक के डिप्टी मैनेजर से जुड़ा हुआ है. पुलिस अधिकारियों के समक्ष उसने कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने पुलिस को बताया है कि बैंकों से जेवरात को गायब करने के बाद विभिन्न दुकानदारों को उसने गिरवी पर दिया है. पुलिस ने आधा दर्जन दुकानदारों को हिरासत में लिया है और सोने के कई जेवरात बरामद किए. डिप्टी मैनेजर ने बताया है कि उसने शराब के कारोबार में करीब 40 लाख रुपए लगाए थे जो डूब गए. उस पर लाखों रुपए का कर्ज थे, कर्ज चुकने के लिए जेवरात चोरी की.
लॉकडाउन डिप्टी मैनेजर के लिए साबित हुई वरदान
पूरी घटना को अंजाम देने के लिए पिछले दो वर्ष का लॉकडाउन डिप्टी मैनेजर के लिए वरदान साबित हुई है. इस दौरान उसने बैंक के लॉकर से जेवरात चुराए और गिरवी रखा. लॉकडाउन के कारण बैंकों के ग्राहक लॉकर को देखने नहीं पहुंचे थे. कई लोगों ने अपनी जीवन भर की कमाई और बेटियों के शादी के लिए रखे जेवरात को भी लॉकर में रखा था. सभी के गायब हो गए हैं. हिरासत में लिए गए डिप्टी मैनेजर ने पुलिस अधिकारियों को बताया है कि वह सभी जेवरात का हिसाब रखा है और एक-एक कर सभी को वापस दिलाएगा.