पलामू: जिला के हैदरनगर मेन रोड में पुराना थाना भवन के सामने चार दुकानों में चोरी हुई है (Theft in shops in Palamu Haidernagar). चोरों ने दुकानों का वेंटिलेटर काट कर करीब 50 हजार नगद की चोरी कर ली. घटना के संबंध में भुक्तभोगी एके मार्बल के प्रोपराइटर सुजीत कुमार, इलेक्ट्रिक दुकान के संचालक भूषण कुमार और विश्वकर्मा हार्डवेयर की दो दुकानों के मालिक संजीव कुमार ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला. घटना की सूचना के बाद हैदरनगर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: धनबाद में हाइवा को घसीटते हुए ले गए चोर, CCTV फुटेज में दिख रहा है वाहन
संचालकों ने सुबह दुकान खोलने पर क्या देखा: दुकान संचालकों ने बताया कि करीब 10 बजे उन्होंने अपनी दुकानें खोली तो देखा की अंदर का दराज खुला है और पूरा सामान कागज बिखरा पड़ा है. उन्होंने चारों ओर नजर दौड़ाई तो पता चला की शटर के ऊपर चारों दुकानों के ग्रील का वेंटिलेटर टूटा हुआ है. वेंटिलेटर जितना टूटा है, उतने में सिर्फ बच्चा ही अंदर घुस सकता है. दुकान संचालक सुजीत कुमार ने बताया कि उनकी दुकान के काउंटर में शनिवार की बिक्री के 15 हजार रुपए चोरी कर लिए गए. वहीं संजीव कुमार की दुकान से 12 हजार और भूषण कुमार की दुकान से एक से डेढ़ हजार रुपए की चोरी हुई है. हालांकि, चोरों ने दुकान के किसी समान की क्षति नहीं की है.
इससे पहले एक ही रात में चार घरों में हुई थी चोरी: जिला में चोरों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. ये आये दिन घरों या दुकानों को अपना निशाना बनाकर लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा ले जाते हैं. हाल ही में पलामू में चोरों ने एक ही रात में चार घरों से लाखों की चोरी की थी. घर के लोगों ने जागने पर विरोध किया तो बेखौफ अपराधियों ने कुदाल से वार कर दो लोगों को घायल कर दिया था. यह घटना जिला के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र की है.