ETV Bharat / state

सरहद की सुरक्षा में तैनात जवान का घर नहीं है सुरक्षित, लाखों के जेवरात ले गए चोर - झारखंड न्यूज

पलामू में चोरों दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिन दो घरों में चोरी हुई है. उनमें से एक घर सेना के जवान का है तो दूसरा पुलिस के जवान का. घटना सिरहा गांव की है.

Theft in army jawan house in Palamu
Theft in army jawan house in Palamu
author img

By

Published : May 29, 2022, 12:16 PM IST

पलामूः जिले की ऊंठाई रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी के सिरहा गांव में सेना और पुलिस जवान में घर में चोरी हुई है. घटना शनिवार देर रात की है. रविवार की सुबह पूरे मामले का खुलासा हुआ. दोनों घर में सिर्फ बुजुर्ग रहा करते हैं. चोरी की घटना सेना के जवान विपिन सिंह और पुलिस के जवान अभय सिंह के घर में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार दोनों घर से करीब 12 लाख के जेवरात और अन्य सामग्री की चोरी हुई है.

दोनों घरों में चोर खिड़की तोड़कर घुसे थे. चोरों ने घर के अंदर रखे अलमीरा और बक्शे को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया है. सेना के जवान बिपिन सिंह के घर में उनके बुजुर्ग पिता और माता रहा करते हैं. दोनों को चोरी का अहसास तक नहीं हुआ था. विपिन सिंह राजस्थान में तैनात हैं. जबकि अभय सिंह के घर में सिर्फ बुजुर्ग माता रहा करती हैं. चोरों ने शातिर तरीके से दोनों घरों को निशाना बनाया है और दोनों घर एक दूसरे से 100 मीटर की दूरी पर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद उठाई रोड थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. चोरों ने कुछ सामग्री आस पास के खेत में फेंक दिया है.

पलामूः जिले की ऊंठाई रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी के सिरहा गांव में सेना और पुलिस जवान में घर में चोरी हुई है. घटना शनिवार देर रात की है. रविवार की सुबह पूरे मामले का खुलासा हुआ. दोनों घर में सिर्फ बुजुर्ग रहा करते हैं. चोरी की घटना सेना के जवान विपिन सिंह और पुलिस के जवान अभय सिंह के घर में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार दोनों घर से करीब 12 लाख के जेवरात और अन्य सामग्री की चोरी हुई है.

दोनों घरों में चोर खिड़की तोड़कर घुसे थे. चोरों ने घर के अंदर रखे अलमीरा और बक्शे को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया है. सेना के जवान बिपिन सिंह के घर में उनके बुजुर्ग पिता और माता रहा करते हैं. दोनों को चोरी का अहसास तक नहीं हुआ था. विपिन सिंह राजस्थान में तैनात हैं. जबकि अभय सिंह के घर में सिर्फ बुजुर्ग माता रहा करती हैं. चोरों ने शातिर तरीके से दोनों घरों को निशाना बनाया है और दोनों घर एक दूसरे से 100 मीटर की दूरी पर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद उठाई रोड थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. चोरों ने कुछ सामग्री आस पास के खेत में फेंक दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.