ETV Bharat / state

Crime news Palamu: पुलिस वाले के यहां चोरी, एक घंटे में खंगाल दिया जैप हवलदार का घर - Jharkhand news

पलामू में चोरी की घटना (Theft in Palamu) सामने आई है. जिसमें चोरों ने पुलिसकर्मी को निशाना बनाया है. टाउन थाना क्षेत्र में रहने वाले जैप हवलदार के घर में चोरी की घटना (Theft in JAP Havildar house) को अंजाम दिया गया है.

Theft at house of policeman in Palamu
पलामू
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 7:05 AM IST

पलामूः जिला में चोरों का दुस्साहस ऐसा कि चोर को पकड़ने वाले के घर ही धावा बोल दिया. हवलदार का परिवार एक घंटे के लिए बाहर गया था. इसी एक घंटे में उनके घर से लाखों की संपत्ति की चोरी (Theft at house of policeman) हो गई. यह पूरी घटना पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के निमिया के इलाके की है. जिस इलाके में यह घटना हुई है वहां पिछले 48 घंटे के अंदर चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दिया गया है. ताजा मामले में पीड़ित अजय यादव जैप 8 में हवलदार के पद पर तैनात हैं.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में बाइक चुरा बंगाल में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मशीन से घिस देते थे पुराना नंबर



टाउन थाना क्षेत्र के निमिया के जितेंद्र विश्वकर्मा हाई स्कूल के पास अजय यादव का घर है. वो दोपहर में एक घंटे के लिए अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर गए हुए थे. करीब एक घंटे बाद उनका भतीजा घर लौटा तो देखा कि घर के अंदर के दरवाजे टूटे हुए हैं और अलमारी भी तोड़ा गया है. घर के अंदर से चोरों ने करीब पांच से छह लाख रुपये की संपत्ति चोरी (Theft in JAP Havildar house) कर ली. चोर छत के सहारे घर के अंदर दाखिल हुए थे, घर का मुख्य दरवाजा तोड़ा नहीं गया था. हवलदार अजय यादव ने पुलिस को बताया है कि यह किसी परिचित व्यक्ति का ही काम है, चोर को घर के सदस्यों की दिनचर्या के बारे में पूरी तरह से जानकारी थी. घर से बाहर जाने की जानकारी कुछ लोगों के पास थी, घर से एक घंटे बाहर निकलने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है.

इस चोरी की घटना की (Theft in Palamu) जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है. हालांकि अब तक पुलिस को कोई भी सफलता नहीं मिली है. जिस इलाके में यह घटना हुई है वह इलाका टीओपी 3 का क्षेत्र है. लगातार चोरी की घटना के बावजूद इलाके में पेट्रोलिंग शुरू नहीं हुई है. शहर और उसके आसपास इलाकों में ऐसा पहली बार हुआ है कि दिनदहाड़े किसी के घर में चोरी हुई है.

पलामूः जिला में चोरों का दुस्साहस ऐसा कि चोर को पकड़ने वाले के घर ही धावा बोल दिया. हवलदार का परिवार एक घंटे के लिए बाहर गया था. इसी एक घंटे में उनके घर से लाखों की संपत्ति की चोरी (Theft at house of policeman) हो गई. यह पूरी घटना पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के निमिया के इलाके की है. जिस इलाके में यह घटना हुई है वहां पिछले 48 घंटे के अंदर चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दिया गया है. ताजा मामले में पीड़ित अजय यादव जैप 8 में हवलदार के पद पर तैनात हैं.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में बाइक चुरा बंगाल में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मशीन से घिस देते थे पुराना नंबर



टाउन थाना क्षेत्र के निमिया के जितेंद्र विश्वकर्मा हाई स्कूल के पास अजय यादव का घर है. वो दोपहर में एक घंटे के लिए अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर गए हुए थे. करीब एक घंटे बाद उनका भतीजा घर लौटा तो देखा कि घर के अंदर के दरवाजे टूटे हुए हैं और अलमारी भी तोड़ा गया है. घर के अंदर से चोरों ने करीब पांच से छह लाख रुपये की संपत्ति चोरी (Theft in JAP Havildar house) कर ली. चोर छत के सहारे घर के अंदर दाखिल हुए थे, घर का मुख्य दरवाजा तोड़ा नहीं गया था. हवलदार अजय यादव ने पुलिस को बताया है कि यह किसी परिचित व्यक्ति का ही काम है, चोर को घर के सदस्यों की दिनचर्या के बारे में पूरी तरह से जानकारी थी. घर से बाहर जाने की जानकारी कुछ लोगों के पास थी, घर से एक घंटे बाहर निकलने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है.

इस चोरी की घटना की (Theft in Palamu) जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है. हालांकि अब तक पुलिस को कोई भी सफलता नहीं मिली है. जिस इलाके में यह घटना हुई है वह इलाका टीओपी 3 का क्षेत्र है. लगातार चोरी की घटना के बावजूद इलाके में पेट्रोलिंग शुरू नहीं हुई है. शहर और उसके आसपास इलाकों में ऐसा पहली बार हुआ है कि दिनदहाड़े किसी के घर में चोरी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.