पलामू: जिला प्रशासन ने मंदिर के पुजारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह ने सावन के दौरान मंदिरों को नहीं खोलने का निर्देश जारी किया है.
बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आम लोगों के लिए मंदिर बंद रहेंगे. संक्रमण को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है. मंदिर में पुजारी ही आरती और पूजा करेंगे. मंदिर के बाहर विधि व्यवस्था को देखते हुए दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
ये भी देखें- स्वास्थ्य और आपदा तैयारियों पर मंत्री बन्ना गुप्ता से खास बातचीत, कहा- झारखंड में नहीं हुआ है कम्युनिटी स्प्रेड
सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए विश्व प्रसिद्ध देवघर श्रावणी मेला, बासुकीनाथ धाम, कांवर यात्रा का आयोजन इस साल नहीं हो रहा है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने मंदिर-मस्जिद में जाने पर रोक लगाई है.