पलामू: नक्सल हीट मनातू इलाके में लापता नाबालिगों को लेकर सर्वे होगा. इस सर्वे में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और आंगनबाड़ी कर्मी शामिल होंगे. हाल के दिनों में मनातू का इलाका मानव तस्करी के लिए चर्चा में आया हुआ है. मनातू के इलाके से बड़े पैमाने पर नाबालिगों का मजदूरी के लिए तस्करी हुई है.
ईटीवी भारत ने पिछले एक महीने में मानव तस्करी से जुड़ी कई खबरे बनाई थी. मामले में सीएम और पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया था और कार्रवाई का आदेश दिया था, जिसके बाद पलामू जिला प्रशासन ने पहले चरण में मानव तस्करों से मुक्त हुए बच्चों और उसके परिजनों को सरकारी सहायता दिया था.
ये भी पढ़ें: परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं गोड्डा विधायक अमित मंडल, बिहार की शिवानी संग सात फेरे
बुधवार को मनातू प्रखंड कार्यालय में मानव तस्करी को लेकर एक बड़ी बैठक हुई. बैठक में मुखिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में मनातू के सभी आंगनबाड़ी सेविका को एक फॉर्मेट दिया गया. आंगनबाड़ी कर्मी हर घर जाएंगे और लापता नाबालिगों का सर्वे करेंगे. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि सर्वे के आधार पर लापता बच्चो को रिकवर किया जाएगा. पहले भी सभी मुखिया से रिपोर्ट मांगी गई है. हालांकि, किसी मुखिया ने रिपोर्ट नहीं दी है.