पलामू: लेस्लीगंज के बैरिया में सड़क दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव की मौत हो गई. दरअसल, लेस्लीगंज थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें सवार चार अन्य जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. इस घटना के बाद सब इंस्पेक्टर को एसपी संजीव कुमार, सार्जेंट मेजर आषित मोमित कुजूर, सार्जेंट आकाशदीप, दिना हांसदा, पुलिस मेंस एसोसिएशन और पुलिस एसोसिएशन के अधिकारियों सहित अन्य जवानों ने पुलिस लाइन में सलामी दी.
ये भी पढ़ें-सड़क खड़े ट्रक से टकराई पेट्रोलिंग गाड़ी, SI की मौत
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक नीलांबर पीतांबरपुर थाना की पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली हुई थी. बैरिया गांव में कई दिनों से सरिया लोडेड ट्रक खड़ा था. जिसमें से सरिया बाहर निकला हुआ था. पेट्रोलिंग गाड़ी के ड्राइवर ने खड़े ट्रक से आगे निकलने के चक्कर में जब गाड़ी बढ़ाई, तो ट्रक से निकला सरिया गाड़ी के अंदर घुस गया और SI सुनील कुमार यादव के सिर में घुस गया. वहीं, पेट्रोलिंग गाड़ी पेड़ से टकराते हुए काफी आगे निकल गई. सुनील कुमार यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
23 मई को होने वाली थी शादी
सुनील कुमार यादव 2018 बैच के दारोगा थे. 23 मई को उनकी शादी होने वाली थी. सुनील यादव की बारात गिरिडीह के राजधनवार में जाने वाली थी. बुधवार से ही उन्होंने अपने करीबी लोगों को न्योता बांटना शुरू किया था. अपने बैच के साथियों को भी कॉल कर शादी में आने के लिए उन्होंने न्योता दिया था. सुनील कुमार यादव कोडरमा के रहने वाले थे. उनके बड़े भाई शिक्षक हैं जबकि छोटा भाई वन विभाग में है.