पलामू: जिले के हैदरनगर पीएचसी में मंगलवार की शाम चिकित्सक साहिल नयन रजनीश की हुई पिटाई के विरोध में हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के चिकित्सक और कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन समाप्त हो गई. शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार रवि ने पुलिस की करवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए हड़ताल समाप्त करने की घषणा की.
और पढ़ें- शुगर मरीजों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा 'शुगर फ्री' आलू
आरोपियों को चिन्हित कर होगी कार्रवाई
अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में एसडीपीओ विजय कुमार और डॉ संजय कुमार रवि ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एसडीपीओ विजय कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद और पीएचसी हैदरनगर में सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने के साथ है आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है, उसे जेल भेजा जाएगा. उन्होंने मंगलवार की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार रवि ने हड़ताल वापस लेने के बाद कहा कि अस्पतालों में काम काज शुरू करा दिया गया है. डॉ रवि ने कहा कि बेहतर सेवा के लिये चिकित्सक और चिकित्साकर्मी कटिबद्ध हैं. उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है.