पलामू: झारखंड में लॉकडाउन का आज पांचवां दिन है कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंगलवार को मुख्यालय का जायजा लेने छत्तरपुर सीओ मुदस्सर नजर मंसूरी और बीडीओ तेज कुमार हस्सा ने पुलिस बल के साथ मुख्यालयों के हाट बाजार, सड़कों पर उतरकर हालात का जायजा लिया. राज्य सरकार ने कोरोना से संक्रमण को देखते हुए 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन सह 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को एक सप्ताह और बढ़ाने की मांग, कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने दिया सुझाव
27 अप्रैल को साप्ताहिक हाट बाजार में एकत्रित होने पर लगाई पाबंदियों को सख्त कर दिया गया. यह कदम तब उठाया गया जब एक दिन में इस कोरोना संक्रमण के 11 मामले सामने आए, जो बीते दिनों के रिपोर्ट के अनुसार अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना के एक्टिव कुल संक्रमण की सर्वाधिक संख्या 329 हुई. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भयावह रूप ले सकती है. इस कोरोना संक्रमण महामारी में छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में व्याप्त सुविधा को लेकर भी लोगों के सवाल उठ रहे हैं.
इधर अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों के साथ साप्ताहिक बाजारों में कड़ी निगरानी रखी गई है. उन्होंने बताया कि पूरे दिन साप्ताहिक बाजार बंद रहे. केवल दवाओं, किराने और सब्जी की दुकानें ही खुली रहीं. इस दौरान लोगों से अपील करते हुए बीडीओ ने कहा कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें.