पलामू: ज़िले के हैदरनगर थाना अंतर्गत सिमरसोत गांव से पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ स्थानीय ओमेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. एसआई निर्भय कुमार ने बताया कि एक अन्य आरोपी फरार है.
क्या है पूरा मामला
निर्भय कुमार बताया कि 8 जून 2019 को हैदरनगर के परता मोड़ के समीप से राजेश कुमार शर्मा, थाना छतरपुर थाना के तिलक समारोह में गये थे, और सड़क किनारे अपनी बाइक लगाकर पानी पीने गये. वापस लौटते समय उनकी बाइक BR24Q1747 वहां नही थी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अथक प्रयास से सिमरसोत गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के भवन से बाइक बरामद हुई. पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि उसने ये बाइक गांव के ही अरविंद कुमार से ली थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अरविद की गिरफ्तारी हो जाने से बाइक चोर गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है.
चोरी की गई बाइक आंगनबाड़ी केंद्र से बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस
सिमरसोत गांव से पुलिस ने चोरी की पैसन प्रो बाइक के चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी होने से बाइक चोर गिरोह का खुलासा होने की भी उम्मीद है.
पलामू: ज़िले के हैदरनगर थाना अंतर्गत सिमरसोत गांव से पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ स्थानीय ओमेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. एसआई निर्भय कुमार ने बताया कि एक अन्य आरोपी फरार है.
क्या है पूरा मामला
निर्भय कुमार बताया कि 8 जून 2019 को हैदरनगर के परता मोड़ के समीप से राजेश कुमार शर्मा, थाना छतरपुर थाना के तिलक समारोह में गये थे, और सड़क किनारे अपनी बाइक लगाकर पानी पीने गये. वापस लौटते समय उनकी बाइक BR24Q1747 वहां नही थी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अथक प्रयास से सिमरसोत गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के भवन से बाइक बरामद हुई. पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि उसने ये बाइक गांव के ही अरविंद कुमार से ली थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अरविद की गिरफ्तारी हो जाने से बाइक चोर गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है.
Body:चोरी गई बाइक आंगनबाड़ी केंद्र से बरामद, एक गिरफ्तार
पलामू: ज़िले के हैदरनगर थाना अंतर्गत सिमरसोत गांव से पुलिस ने चोरी की पैसन प्रो बाइक के साथ स्थानीय ओमेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसआई निर्भय कुमार ने बताया कि एक अन्य आरोपी फरार है। पुलिस जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने बताया कि 8 जून 2019 को हैदरनगर के परता मोड़ के समीप से राजेश कुमार शर्मा, ग्राम कंचनपुर, थाना छतरपुर थाना तिलक समारोह में भाग लेने जा रहे थे। सड़क किनारे अपनी बाइक लगाकर पानी पीने गये थे। वापस लौटे तो उनकी बाइक BR24Q1747 वहाँ नही थी। भुक्तभोगी ने इस संबंध में हैदरनगर थाना में बाइक चोरी होने संबंधी रिपोर्ट लिखवाया था। पुलिस के अथक प्रयास से सिमरसोत गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के भवन से बाइक बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया सख्श बताता है कि उसने ये बाइक गांव के ही अरबिंद कुमार से लिया है। पुलिस मामले की छान बीन कर रही है। अरबिंद की गिरफ्तारी हो जाने से बाइक चोर गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है।
Conclusion:N