पलामू: अंग्रेजों के खिलाफ सभी एकजुट हो कर लड़ाई लड़े थे, लेकिन अब देश को नफरत की आग में झोंका जा रहा है. पांकी, बंगाल, बिहार की घटनाएं इसका उदाहरण है. यह बात भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने पलामू में कही. दरअसल, पलामू के पांकी हिंसा के बाद भाकपा माले का जन एकता कन्वेंशन के आयोजन किया गया था. यह जन कन्वेंशन पांकी के सिंचाई मैदान में आपसी एकता और भाईचारगी के लिए आयोजन किया गया था.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन से मिले भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा
कन्वेंशन में भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज, जनार्धन प्रसाद समेत कई नेताओं ने भाग लिया. मौके पर संबोधित करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि नीलांबर पीतांबर 1857 के क्रांति के हीरो थे, इस लड़ाई के सभी एकजुट थे. लेकिन आज देश में नफरत का माहौल बनया जा रहा है. देश में खुशी का त्यौहार ना मनाकर डर का माहौल बनाया जा रहा है. खेती-किसानी और बेरोजगारी के मुद्दे से लोगों को भटकाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आरक्षण को प्रभावित किया जा रहा है, जिस कारण आदिवासी-दलित-पिछड़ों में गुस्सा है. 2022 तक किसानों के आय को दुगुना करने का वादा कोरा है. दो करोड़ रोजगार का वादा भी झूठा ही निकला है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के रोजगार की गारंटी करने वाले कानून मनरेगा को सरकार कदम दर कदम पर खत्म कर रही है. एकता कन्वेंशन में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन और स्थानीय कलाकारों ने अपने कार्यक्रम को प्रस्तुत किया. इस कन्वेंशन के माध्यम से पांकी के इलाके के लोगों को आपसी एकता और भाईचारे के साथ रहने की अपील की गई. कन्वेंशन में पलामू गढ़वा और लातेहार के बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता शामिल हुए थे.