पलामू: जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कोविड-19 अस्पताल खोला जाएगा ताकि किसी मरीज को दिक्कत न हो. जिस तरीके से देश में ऑक्सीजन की कमी देखी गई थी उसके बाद अब पलामू के सदर प्रखंड के जोरकट में करीब 10 एकड़ में कोविड-19 हॉस्पीटल खोला जाना है. जिसकी रविवार को आधारशिला रखी गई.
ये भी पढ़े- कार्रवाई से बचने के लिए बना रहे बहाने, किसी का ई-पास डाउनलोड नहीं हो रहा तो कोई पुलिस देखते ही हुआ बीमार
सभी बेड होंगे ऑक्सीजन युक्त
अस्पताल में सभी 100 बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, डीडीसी शेखर जमुआर, अपर समाहर्ता, सीओजेके मिश्रा और साध्वी विभा नंदगिरी ने कोविड-19 हॉस्पीटल की आधारशिला रखी है.
तीसरी लहर की तैयार
अस्पताल अगले दो हफ्ते में बनकर तैयार हो जाएगा. अस्पताल के लिए एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने जमीन दान पर दी है. आधाशिला रखते हुए पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि तीसरी लहर के भी आने की आशंका है. इसी को ध्यान में रखकर यह हॉस्पिटल और आईसीयू तैयार किया जा रहा है.