पलामूः चक्रवात यास को लेकर जारी मौसम अलर्ट के बीच कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान को लेकर भी जिले में अगली तिथि निर्धारित की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 मई को पूरे झारखंड में भारी बारिश की आशंका है. वहीं, वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-'यास' चक्रवात का झारखंड पर असर, जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट
वैक्सीनेशन अब 28 और 29 मई को होगा
अलर्ट के बीच पलामू जिला प्रशासन ने आम लोगों के लिए सूचना जारी की है. सूचना में बताया गया है कि 25 और 26 मई को कोविड-19 के विशेष वैक्सीनेशन अभियान को स्थगित कर दिया गया है. चक्रवात यास को लेकर विशेष वैक्सीन अब 28 और 29 मई को लगेगी.
कई जिलों में भारी बारिश और आंधी की संभावना
झारखंड मौसम विभाग ने बताया कि 24 और 25 मई को राज्य के बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, सरायकेला-खरसावां, चाईबासा और जमशेदपुर में नजर बनाकर रखने की जरूरत है. 26 मई को ओडिशा से सटे पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में भारी बारिश, वज्रपात और तेज गति के साथ हवा देखने को मिल सकता है. जिस वजह से जिला प्रशासन को जानमाल की सुरक्षा के लिए अलर्ट रहने की जरूरत है.