पलामू: लॉकडाउन में फंसे लगातार प्रवासी मजदूर जिले में लौट रहे हैं. अब तक 25 श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पंहुच चुकी हैं. वहीं, पंजाब के लुधियाना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को पलामू पहुंची.
कोरोना वायरस के कहर के बाद घोषित लॉकडाउन में फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों को लेकर लगातार डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेनें पहुंच रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को लुधियाना से 600 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची, जिनमें 143 पलामू के थे, बाकी के प्रवासी मजदूर लातेहार और चंदवा के थे. सभी की डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग की गई, जिसके बाद उन्हें चियांकि हवाई अड्डा ले जाया गया. उसके बाद सभी प्रवासी मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए उन्हें घर भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- झारखंडः अनलॉक- 1 पर आज शाम तक तस्वीर साफ होगी, छोटे वाहनों को मिल सकती है मंजूरी
अब कई पड़ाव पर रुकने लगी है श्रमिक स्पेशल ट्रेन
श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहले डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकती थी, अब कई पड़ाव पर रुकने लगी है. पलामू और उसके आस पास के इलाकों के प्रवासी मजदूरों को डालटनगंज में उतारा जा रहा है, बाकी के मजदूरों को रांची या धनबाद रेलवे स्टेशन पर उतारा जा रहा. सोमवार को पलामू आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन डालटनगंज रेलवे स्टेशन के बाद धनबाद के लिए रवाना हो गई.