ETV Bharat / state

पलामू: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी जोरों पर, बच्चों के लिए स्पेशल कोविड-19 वार्ड 10 दिन में होगा तैयार - पलामू एमएमसी समाचार

पलामू में कोरोना की तीसरी(Third Wave of Corona) लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग(Health Department) तैयारी कर रहा है. इन तैयारियों का जायजा लेने डीसी शशि रंजन एमएमसीएच(MMCH) पहुंचे. डीसी ने कहा कि 10 दिनों के अंदर बच्चों के लिए स्पेशल कोविड-19 वार्ड(Special Covid-19 Ward) तैयार करा लिया जाएगा. इसके लिए काम तेजी से चल रहा है.

special-covid-19-ward-will-be-ready-for-children-in-palamu
स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 10:04 AM IST

पलामू: जिले में कोविड-19 के तीसरे लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी जोरों पर है. इसी क्रम में अगले 10 दिनों में पलामू में बच्चों के लिए स्पेशल कोविड-19 वार्ड(Special Covid-19 Ward) तैयार करा लिया जाएगा. यह वार्ड मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(MMCH) के तीसरे तल पर तैयार किया जा रहा है. पहले चरण में इसमें 30 बैड तैयार किए जाएंगे. उसके बाद अगले चरण में 100 बेड तैयार हो जाएंगे. पलामू डीसी शशि रंजन कोविड-19 को देखते हुए लगातार एमएमसीएच (MMCH) का जायजा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जज्बे को सलामः कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव करा रहे स्वास्थ्यकर्मी, एक भी बच्चा नहीं हुआ संक्रमित



डीसी जायजा लेने पहुंचे एमएमसीएच
डीसी शशि रंजन ने अधिकारियों की एक टीम के साथ कोविड-19 की तीसरे लहर (Third Wave of Corona) को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने एमएमसीएच पहुंचे. डीसी शशि रंजन ने ईटीवी भारत को बताया कि एमएमसीएच परिसर में बच्चों के लिए स्पेशल कोविड-19 वार्ड (Special Covid-19 Ward) तैयार किया जा रहा है. काम काफी तेजी से हो रही है. ऑक्सीजन प्लांट 300 बेड का तैयार किया जाना है, दो लिफ्ट भी तैयार होने वाली है. डीसी ने बताया कि अगले 10 दिनों में बच्चों के लिए स्पेशल कोविड-19 वार्ड (Special Covid-19 Ward) बन कर तैयार हो जाएगा.

देखें पूरी खबर
स्वास्थ विभाग को मिले 80 ऑक्सीजन कंसंट्रेटरइसी क्रम में एक्शन एड एवं जीव इंडिया ने पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग को 80 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर(Oxygen Concentrator) उपलब्ध करवाया है. सभी कंसंट्रेटर उच्च क्षमता वाले हैं. एमएमसीएच(MMCH) के जीएनएम वार्ड में 250 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल 100 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध हो गई है. जीएनएम वार्ड(GNM Ward) में अगले 1 महीने में ऑक्सीजन प्लांट काम करना शुरू कर देंगे. इस दौरान डीडीसी शेखर जमुआर डीपीएम दीपक कुमार समय स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.

पलामू: जिले में कोविड-19 के तीसरे लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी जोरों पर है. इसी क्रम में अगले 10 दिनों में पलामू में बच्चों के लिए स्पेशल कोविड-19 वार्ड(Special Covid-19 Ward) तैयार करा लिया जाएगा. यह वार्ड मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(MMCH) के तीसरे तल पर तैयार किया जा रहा है. पहले चरण में इसमें 30 बैड तैयार किए जाएंगे. उसके बाद अगले चरण में 100 बेड तैयार हो जाएंगे. पलामू डीसी शशि रंजन कोविड-19 को देखते हुए लगातार एमएमसीएच (MMCH) का जायजा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जज्बे को सलामः कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव करा रहे स्वास्थ्यकर्मी, एक भी बच्चा नहीं हुआ संक्रमित



डीसी जायजा लेने पहुंचे एमएमसीएच
डीसी शशि रंजन ने अधिकारियों की एक टीम के साथ कोविड-19 की तीसरे लहर (Third Wave of Corona) को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने एमएमसीएच पहुंचे. डीसी शशि रंजन ने ईटीवी भारत को बताया कि एमएमसीएच परिसर में बच्चों के लिए स्पेशल कोविड-19 वार्ड (Special Covid-19 Ward) तैयार किया जा रहा है. काम काफी तेजी से हो रही है. ऑक्सीजन प्लांट 300 बेड का तैयार किया जाना है, दो लिफ्ट भी तैयार होने वाली है. डीसी ने बताया कि अगले 10 दिनों में बच्चों के लिए स्पेशल कोविड-19 वार्ड (Special Covid-19 Ward) बन कर तैयार हो जाएगा.

देखें पूरी खबर
स्वास्थ विभाग को मिले 80 ऑक्सीजन कंसंट्रेटरइसी क्रम में एक्शन एड एवं जीव इंडिया ने पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग को 80 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर(Oxygen Concentrator) उपलब्ध करवाया है. सभी कंसंट्रेटर उच्च क्षमता वाले हैं. एमएमसीएच(MMCH) के जीएनएम वार्ड में 250 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल 100 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध हो गई है. जीएनएम वार्ड(GNM Ward) में अगले 1 महीने में ऑक्सीजन प्लांट काम करना शुरू कर देंगे. इस दौरान डीडीसी शेखर जमुआर डीपीएम दीपक कुमार समय स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.