पलामू: जिले में कोविड-19 के तीसरे लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी जोरों पर है. इसी क्रम में अगले 10 दिनों में पलामू में बच्चों के लिए स्पेशल कोविड-19 वार्ड(Special Covid-19 Ward) तैयार करा लिया जाएगा. यह वार्ड मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(MMCH) के तीसरे तल पर तैयार किया जा रहा है. पहले चरण में इसमें 30 बैड तैयार किए जाएंगे. उसके बाद अगले चरण में 100 बेड तैयार हो जाएंगे. पलामू डीसी शशि रंजन कोविड-19 को देखते हुए लगातार एमएमसीएच (MMCH) का जायजा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जज्बे को सलामः कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव करा रहे स्वास्थ्यकर्मी, एक भी बच्चा नहीं हुआ संक्रमित
डीसी जायजा लेने पहुंचे एमएमसीएच
डीसी शशि रंजन ने अधिकारियों की एक टीम के साथ कोविड-19 की तीसरे लहर (Third Wave of Corona) को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने एमएमसीएच पहुंचे. डीसी शशि रंजन ने ईटीवी भारत को बताया कि एमएमसीएच परिसर में बच्चों के लिए स्पेशल कोविड-19 वार्ड (Special Covid-19 Ward) तैयार किया जा रहा है. काम काफी तेजी से हो रही है. ऑक्सीजन प्लांट 300 बेड का तैयार किया जाना है, दो लिफ्ट भी तैयार होने वाली है. डीसी ने बताया कि अगले 10 दिनों में बच्चों के लिए स्पेशल कोविड-19 वार्ड (Special Covid-19 Ward) बन कर तैयार हो जाएगा.