पलामू: मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में रविवार को कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. एक साथ पूरे निगम क्षेत्र में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान कई केंद्रों पर अंधेरे में ही लोगों को टीका लगाया गया तो कई केंद्रों पर मोबाइल की रोशनी में कागजातों की सत्यापन की गई.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 7 दिन चलेगा स्पेशल ड्राइव, स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी
2 हजार 251 लोगों को लगाया गया टीका
वैक्सीनेशन के इस विशेष अभियान में नगर निगम क्षेत्र में पहले दिन 2 हजार 251 लोगों को टीका लगाया गया. 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीनेशन दिया गया है. पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि लोग वैक्सीन के महत्व को समझें और वैक्सीनेशन करवाएं, क्योंकि वैक्सीन ही है जो कोविड-19 संक्रमण से लोगों को बचा सकती है. बता दें कि पलामू में अब तक एक 1 लाख 04 हजार 036 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है. यह विशेष अभियान अगले दो दिनों तक जारी रहेगा.