पलामूः जिले की दुर्गा पूजा समिति को इस बार फायर सेफ्टी का लाइसेंस लेना होगा. इसके साथ ही बिजली विभाग का कनेक्शन और पीडब्ल्यूडी विभाग के एनओसी की भी जरूरत होगी. आगामी दुर्गा पूजा को लेकर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने जिले के पूजा समितियों के साथ बैठक की.
इसे भी पढ़ें- दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, डीसी और एसएसपी ने जमशेदपुर में बन रहे पंडालों का लिया जायजा
इस बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. सबसे पहले सदर अनुमंडल क्षेत्र की पूजा समिति, उसके बाद छतरपुर और हुसैनाबाद अनुमंडल की पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई. जिसमें पूजा समितियों से कहा गया है कि वह हर हाल में पंडाल के अंदर सीसीटीवी को लगाएं, साथ ही साथ फायर सेफ्टी का भी लाइसेंस की जरूरत पर बल दिया. दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति ने भी अपनी कई समस्याओं को रखा था, जिसके समाधान का आश्वासन एसपी की ओर से दिया गया.
इस बैठक में कहा गया कि पूजा पंडाल में तैनात वॉलेंटियर्स की अपनी पहचान होगी. पंडाल में एंट्री और एग्जिट गेट की प्रॉपर व्यवस्था रहेगी. सप्तमी से लेकर दशमी तक पूजा पंडालों के रास्ते को नो पार्किंग जोन घोषित किया जाएगा. पूजा पंडालों से कुछ दूर पर किसी भी तरह के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी जाएगी. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. जिस जगह पर रावण दहन का कार्यक्रम होगा वहां पर प्रॉपर फायर सेफ्टी की व्यवस्था रहेगी और इलाके की अच्छे से बैरिकेडिंग की जाएगी. कुछ दिनों में एक बार फिर से पूजा समितियों के साथ बैठक होगी और कई बिंदुओं पर निर्णय लिये जाएंगे. इस बैठक में शहर की श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के सदस्य ने कई समस्याओं से भी एसपी को अवगत कराया. इस मीटिंग में पूजा समिति के सदस्यों के अलावा संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.