पलामूः बेटे और भतीजे ने मिलकर मां का गला दबाकर हत्या कर दिया. उसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया. बेटा मां द्वारा झाड़-फूंक करने से नाराज था. पूरा मामला पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे और भतीजे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः धनबाद में जज की सड़क हादसे में मौत, कर रहे थे एक बाहुबली नेता हत्याकांड की सुनवाई
16 जुलाई को छतरपुर थाना क्षेत्र के हवगाड़ा पहाड़ के तलहटी में कुआं से एक महिला का शव बरामद किया था. महिला की पहचान गीता देवी के रूप में हुई थी. गीता देवी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुरी गांव की रहने वाली थी. गीता देवी छतरपुर थाना क्षेत्र के लोहाराही स्थित अपने मायके से ससुराल के लिए निकली थी। चार दिनों बाद कुएं से उसका शव बरामद हुआ। गीता देवी अपने बेटे के साथ ही ससुराल के लिए जा रही थी.
पूरे मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए पाया कि गीता देवी के बेटे मुकेश कुमार और भतीजा गुरदेव पासवान ने मिलकर हत्या की है. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि बेटे और भतीजे ने मिलकर पूरी हत्या की साजिश रची थी. दोनों ने मिलकर रिश्तेदार की एक बाइक भी ली. उसी पर गीता देवी को दोनों पहाड़ की तरफ ले गए और गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने शव को कुएं में फेंक दिया था.
झाड़ फूंक का काम करने से नाराज थे बेटा और भतीजा
गीता देवी द्वारा झाड़-फूंक का काम करने से बेटा और भतीजा दोनों नाराज थे. बेटा अक्सर गीता देवी को झाड़-फूंक का काम करने से मना करता था और घर से बाहर जाने से रोकता था. मां, बेटे और भतीजे की बातों को नहीं मानती थी. इसी बात से नाराज होकर बेटे और भतीजे ने मिलकर गीता देवी की हत्या कर डाली. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बाइक को जब्त कर लिया है.