ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ बहन को देख भाई ने शिकायत की दी धमकी, बहन ने ले ली जान - पलामू में युवक की हत्या

छत्तरपुर थाना क्षेत्र के नेउरीबार में बहन ने चचेरे भाई की हत्या कर दी. बता दें कि उसका भाई उसे उसके प्रेमी के साथ देखने पर शिकायत करने की धमकी दी थी. इस पर वह आग बबूला हो गई और उसे धोखे से कुएं में धकेल दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है.

News of Palamu police, crime news Palamu, man killed in Palamu, sister killed her brother in palamu, पलामू छत्तरपुर थाना क्षेत्र की खबरें, पलामू में अपराध की खबरें, पलामू में युवक की हत्या
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 12, 2020, 11:01 AM IST

पलामू: छत्तरपुर थाना क्षेत्र के नेउरीबार में प्रेमी के साथ बहन को देखने पर भाई ने घर पर शिकायत करने की बहन को धमकी दी. बहन इस धमकी से आग बबूला हो गई और अपने भाई की जान ले ली. पुलिस ने हत्या के आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है.

कुएं में धकेला

बता दें कि नेउरीबार की प्रियंका कुमारी अपने प्रेमी मुकेश के साथ टहल रही थी, इसी क्रम में के प्रियंका के चचेरे भाई प्रकाश ने उसे देख लिया. प्रकाश ने प्रियंका और उसके प्रेमी की बात सुनने के बाद घर पर बताने की धमकी दी. इससे प्रियंका घबरा गई. वह चचेरे भाई को बहला फुसला कर कुएं के पास ले गई और धकेल दिया और घर चली गई.

ये भी पढ़ें- कोडरमा स्टेशन पर तेलंगाना से 2409 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, सभी की जांच



ग्रामीण ने किया खुलासा, आरोपी हो गई थी फरार
एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह ने बताया कि प्रकाश जब घर नही पंहुचा तो परिजनों ने देर रात उसकी खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में बहन भागकर मुरुमदाग स्थित अपने रिश्तेदार के घर चली गई. अगले दिन एक ग्रामीण ने परिजनों को बताया कि उसे प्रियंका के साथ जाते देखा था. परिजन और ग्रामीण जब उस खेत की तरफ गए तो देखा कि प्रकाश का शव एक अर्द्धनिर्मित कुएं में पड़ा है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने मुरुमदाग से आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना ने ऑटो का किया चक्का जाम, चालकों की रोजी-रोटी पर आफत

आरोपी बहन और उसके प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी
छत्तरपुर थाना में प्रकाश की चचेरी बहन और उसके प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पलामू: छत्तरपुर थाना क्षेत्र के नेउरीबार में प्रेमी के साथ बहन को देखने पर भाई ने घर पर शिकायत करने की बहन को धमकी दी. बहन इस धमकी से आग बबूला हो गई और अपने भाई की जान ले ली. पुलिस ने हत्या के आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है.

कुएं में धकेला

बता दें कि नेउरीबार की प्रियंका कुमारी अपने प्रेमी मुकेश के साथ टहल रही थी, इसी क्रम में के प्रियंका के चचेरे भाई प्रकाश ने उसे देख लिया. प्रकाश ने प्रियंका और उसके प्रेमी की बात सुनने के बाद घर पर बताने की धमकी दी. इससे प्रियंका घबरा गई. वह चचेरे भाई को बहला फुसला कर कुएं के पास ले गई और धकेल दिया और घर चली गई.

ये भी पढ़ें- कोडरमा स्टेशन पर तेलंगाना से 2409 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, सभी की जांच



ग्रामीण ने किया खुलासा, आरोपी हो गई थी फरार
एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह ने बताया कि प्रकाश जब घर नही पंहुचा तो परिजनों ने देर रात उसकी खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में बहन भागकर मुरुमदाग स्थित अपने रिश्तेदार के घर चली गई. अगले दिन एक ग्रामीण ने परिजनों को बताया कि उसे प्रियंका के साथ जाते देखा था. परिजन और ग्रामीण जब उस खेत की तरफ गए तो देखा कि प्रकाश का शव एक अर्द्धनिर्मित कुएं में पड़ा है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने मुरुमदाग से आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना ने ऑटो का किया चक्का जाम, चालकों की रोजी-रोटी पर आफत

आरोपी बहन और उसके प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी
छत्तरपुर थाना में प्रकाश की चचेरी बहन और उसके प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.