पलामू: विशाखापट्टनम से पलामू पंहुचे 1,200 प्रवासी श्रमिकों से 500 से एक हजार रुपए तक का किराया वसूला गया है. विशाखापट्टनम से मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू के डालटनगंज पंहुची थी, जिसमें झारखंड के कई जिलों के मजदूर शामिल हैं. करीब 300 से 400 श्रमिकों से पैसा वसूला गया है, जबकि कई मजदूरों का उसकी कंपनी ने पैसा काट लिया है.
मजदूरों से 500-1000 रुपए वसूले गए
श्रमिक सन्नी और सूरज ने बताया कि वह विशाखापट्टनम में नारको कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था. कंपनी से निकलने के बाद स्टेशन आने के दौरान बस में कंडक्टर ने एक हजार रुपया वसूला उसके बाद ट्रेन का टिकट दिया. टिकट 525 रुपया का था मगर एक हजार रुपया लिया गया. वहीं, हरिहरहरण कंपनी के कई मजदूरों ने बताया कि उनके वेतन से किराया का पैसा काट लिया गया है.
पलामू पंहुची 5वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन
पलामू में मंगलवार को पांचवी श्रमिक स्पेशल ट्रेन स्पेशल ट्रेन पंहुची. ट्रेन में पलामू के 407, बोकारो 41, गढ़वा 231, चतरा 89, देवघर 13, धनबाद 04, दुमका 13, पूर्वी सिंहभूम 62, गिरीडीह 05, गोड्डा 32, गुमला 31, हजारीबाग 28, जामताड़ा 01, सरायकेला खरसांवा 49, खूंटी 13, कोडरमा 01, लातेहार 39 , पूर्वी सिंहभूम 46, रांची 05, रामगढ़ 31, सिमडेगा 12 और साहेबगंज 04 मजदूर थे.