पलामूः जिले के चैनपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में जल संकट का मामला सामने आने के बाद इसमें कार्रवाई हुई है. वार्डन और अकाउंटेंट को शोकॉज किया गया है जबकि पूरे मामले की एक जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी गई है.
इसे भी पढ़ें- खाना मिला लेकिन पानी नहीं, तीन किलोमीटर दौड़ कर डीसी आवास पहुंची कस्तूरबा स्कूल की छात्राएं, हाई लेवल जांच समिति का गठन
क्या है मामलाः चैनपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में पेयजल संकट के कारण बुधवार को दर्जनों छात्राएं दौड़ते हुए डीसी आवास तक पहुंची थीं. कई छात्राओं के पैर में जूते और चप्पल नहीं थे. पलामू डीसी शशि रंजन ने मामले में संज्ञान लेते हुए छात्राओं की समस्याओं को सुना और मामले में एक जांच समिति का गठन किया. इस जांच समिति में सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी शामिल थे. डीसी के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में सबसे पहले पानी और जनरेटर की व्यवस्था की गई ताकि छात्राओं को समस्या न हो सके.
इस मामले की जांच में पाया गया कि स्कूल में कई दिनों से पेयजल का संकट है और बिजली की समस्या है. वोल्टेज नहीं रहने के कारण स्कूल का मोटर नहीं चल पा रहा है. जांच समिति ने बिजली विभाग के इंजीनियर को बुलाकर वोल्टेज की समस्या का समाधान करवाया है और जेनरेटर की व्यवस्था करवाई है. समिति ने जांच में यह भी पाया कि स्कूल के वार्डन और अकाउंटेंट के बीच समन्वय नहीं है, दोनों के बीच समन्वय नहीं रहने के कारण स्कूल में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. इसके बाद इन दोनों को शोकॉज करके पूरे मामले पर जवाब मांगा गया है.