पलामूः जिला में त्यौहार को लेकर पुलिस की खास योजना है, इसके लिए पुलिस ने कई टीम बनाई है. ये टीम त्योहार के दौरान किसी भी आपदा समस्या से निपटने के लिए कदम उठाएगी.
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना की पुलिस ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों से 09 जुआरियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार जुआरियों ने पुलिस को कई जानकारी दी थी. इसी जानकारी के आधार पर कार्रवाई के लिए टीम को गठित किया गया है. दीवाली और छठ के दौरान पलामू में बड़े पैमाने जुआ होता है.
इसे भी पढ़ें- पलामूः बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, बकायदारों के खिलाफ भी होगी सख्त कार्रवाई
जुआ रोकने की कवायद
दीवाली के दौरान होने वाले जुआ को लेकर कार्रवाई की योजना तैयार की गई है. गठित टीमें सभी इलाकों में छापेमारी करेगी. मेदिनीनगर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्रवाई के लिए कई टीम बनी है. ये टीम जुआ और अन्य गलत कार्यो को लेकर कार्रवाई करेगी. उन्होंने पलामू के लोगों से अपील किया कि वो दीवाली के दौरान जुआ ना खेलें.