ETV Bharat / state

पलामू के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान, 200 से ज्यादा जवान नक्सलियों की तलाश में छान रहे खाक - Biggest campaign against Naxalites

पलामू के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 200 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. जंगल में माओवादियों की गतिविधि बढ़ने और टीएसपीसी के विस्तार की योजना की खबर के बीच ये अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना काल में नक्सलियों के खिलाफ इसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

search operation against naxalites
नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 10:24 AM IST

पलामू: जंगलों से नक्सलियों के प्रभाव का खात्मा करने के लिए सुरक्षा बलों ने सबसे बड़ा सर्च अभियान शुरू किया है. कोरोना काल में इसे अब तक सबसे बड़ा अभियान माना जा रहा है. खबर के मुताबिक पिछले 4 चार दिनों से सुरक्षाबल जंगल में नक्सलियों की तलाश कर रहे हैं. नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान पांडु, बिश्रामपुर, मोहम्मदगंज और छत्तरपुर के सीमावर्ती इलाकों में चलाया जा रहा है, जिसका नेतृत्व एसपी अभियान और एसडीपीओ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बूढ़ापहाड़ का टॉप माओवादी कमांडर विमल यादव करेगा आत्मसमर्पण! संगठन ने कुछ दिनों पहले छीन लिया था हथियार

सर्च अभियान में 200 जवान तैनात

नक्सलियों के खिलाफ अभियान में 200 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है, जिसमें सीआरपीएफ, जिला बल, सैट, आईआरबी और जैप के जवान शामिल हैं. सर्च अभियान के दौरान बीडीडीएस की टीम भी मौजूद है, जो लैंड माइंस मिलने के बाद डिफ्यूज करने का काम करेगी. करीब डेढ़ सालों के बाद पांडु और छत्तरपुर के सीमावर्ती इलाके में इतना बड़ा अभियान शुरू किया गया है. इससे पहले बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों में ही इस तरह का अभियान चलाया जाता रहा है.

जंगल में टीएसपीसी दस्ते की सूचना

दरअसल, सुरक्षा बलो को ये सूचना मिली थी कि माओवादी अपने समर्थकों के माध्यम से इलाके में गतिविधि बढ़ाना चाहते हैं. टीएसपीसी विस्तार में लगी हुई है. मानसून के दौरान दोनों संगठन अपनी गतिविधि बढ़ाना चाहते हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इस अभियान की शुरुआत की है. अभियान में तैनात जवान नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ ग्रामीणों को सुरक्षित माहौल का एहसास दिलवा रहे हैं. सर्च अभियान के दौरान कोरोना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा बल इलाके की सड़क को सेनेटाइज करने का काम भी कर रहे हैं.

पलामू: जंगलों से नक्सलियों के प्रभाव का खात्मा करने के लिए सुरक्षा बलों ने सबसे बड़ा सर्च अभियान शुरू किया है. कोरोना काल में इसे अब तक सबसे बड़ा अभियान माना जा रहा है. खबर के मुताबिक पिछले 4 चार दिनों से सुरक्षाबल जंगल में नक्सलियों की तलाश कर रहे हैं. नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान पांडु, बिश्रामपुर, मोहम्मदगंज और छत्तरपुर के सीमावर्ती इलाकों में चलाया जा रहा है, जिसका नेतृत्व एसपी अभियान और एसडीपीओ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बूढ़ापहाड़ का टॉप माओवादी कमांडर विमल यादव करेगा आत्मसमर्पण! संगठन ने कुछ दिनों पहले छीन लिया था हथियार

सर्च अभियान में 200 जवान तैनात

नक्सलियों के खिलाफ अभियान में 200 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है, जिसमें सीआरपीएफ, जिला बल, सैट, आईआरबी और जैप के जवान शामिल हैं. सर्च अभियान के दौरान बीडीडीएस की टीम भी मौजूद है, जो लैंड माइंस मिलने के बाद डिफ्यूज करने का काम करेगी. करीब डेढ़ सालों के बाद पांडु और छत्तरपुर के सीमावर्ती इलाके में इतना बड़ा अभियान शुरू किया गया है. इससे पहले बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों में ही इस तरह का अभियान चलाया जाता रहा है.

जंगल में टीएसपीसी दस्ते की सूचना

दरअसल, सुरक्षा बलो को ये सूचना मिली थी कि माओवादी अपने समर्थकों के माध्यम से इलाके में गतिविधि बढ़ाना चाहते हैं. टीएसपीसी विस्तार में लगी हुई है. मानसून के दौरान दोनों संगठन अपनी गतिविधि बढ़ाना चाहते हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इस अभियान की शुरुआत की है. अभियान में तैनात जवान नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ ग्रामीणों को सुरक्षित माहौल का एहसास दिलवा रहे हैं. सर्च अभियान के दौरान कोरोना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा बल इलाके की सड़क को सेनेटाइज करने का काम भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.