ETV Bharat / state

गुजरात से प्रेमी संग पलामू पहुंची महिला मामले में एसडीपीओ ने की जांच, पुलिसकर्मियों के साथ रखी गई थी काजल

गुजरात से एक महिला पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ पलामू पहुंच गई थी. इस संबंध में अलीनगर के ग्रामीण और कुछ समाजिक लोगों ने हुसैनाबाद थाना को सूचना दी थी की गुजरात से एक लड़की को गांव के युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर ले आया है. इस संबंध में एसपी ने एसडीओ को जांच के आदेश दिए थे. इस मामले को लेकर एसडीपीओ ने एक विज्ञप्ति जारी कर मामले का खुलासा किया है.

SDPO investigates case of woman reached Palamu with boyfriend from Gujarat
विजय कुमार, एसडीपीओ
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 10:31 PM IST

पलामू: जिले के पुलिस कप्तान अजय लिंडा के निर्देश पर हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने गुजरात से अपने पति को छोड़ भागी काजल रेशम बार्ली के संबंध में जांच के बाद एसडीपीओ ने विज्ञप्ति जारी कर खुलासा किया है. उन्होंने विज्ञप्ति में कहा है की काजल रेशम बार्ली तीन महिना पहले अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ हुसैनाबाद के अलीनगर आई थी, काजल रेशम बार्ली गुजरात के उम्बरगंम जिला की रहने वाली है.

SDPO investigates case of woman reached Palamu with boyfriend from Gujarat
प्रेस विज्ञप्ति

एसडीपीओ विजय कुमार ने जांच में खुलासा करते हुए कहा की अलीनगर के ग्रामीण और कुछ समाजिक लोगों ने हुसैनाबाद थाना को सूचना दी थी की गुजरात से एक लड़की को गांव के युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर ले आया है. इस पर हुसैनाबाद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को अलीनगर गांव से बरामद कर उससे पूछताछ की. उन्होंने कहा की काजल रेशम बार्ली ने स्वयं को गांव में नहीं रहने और अपने पुराने पति के पास जाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई, उसके बाद पुलिस ने हुसैनाबाद थाना में दैनिकी संख्या 17 दिनांक 23-03-2020 दर्ज किया, थाना प्रभारी ने महिला पुलिस और महिला चैकिदार के सहयोग से उसे हुसैनाबाद थाना लाया, जिसे थाना में तैनात आरक्षी रेणु कुमारी, महिला चैकिदार किसमतिया कुंवर और सुमित्रा कुंवर के साथ रखा गया, महिला से उसके पति का मोबाइल नंबर लेकर उससे संपर्क किया गया, तो महिला के पति ने लाॅकडाउन का हवाला देते हुए बाद में हुसैनाबाद आने की बात कही. इस बीच थाना प्रभारी के निर्देश पर ही उसे महिलाओं के बीच महिला बैरेक में रखा गया था.

इसे भी पढ़ें:- ICMR की टीम पहुंची पलामू, लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता की करेगी जांच

विज्ञप्ति में महिला ने यह भी कहा की मुझे अलीनगर गांव पसंद नहीं है, इसीलिए वह वहां नहीं जा सकती. काजल रेशम बार्ली के पति पंकेश बार्ली का उसे वहां से ले जाने से इनकार करने के बाद उसे फिर से उसके प्रेमी अभिषेक पासवान को सुपुर्द कर दिया गया है. इधर थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने कहा की गुजरात से आी महिला को महिला आरक्षी और महिला चैकिदारों के बीच महिला बैरेक में रखा गया था, महिला ने कभी भी हुसैनाबाद थाना पुलिस पर किसी भी तरह का आरोप नहीं लगाया है. उधर महिला काजल रेशम बार्ली और उसके प्रेमी अभिषेक पासवान ने कहा की उन्हें हुसैनाबाद पुलिस से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है.

पलामू: जिले के पुलिस कप्तान अजय लिंडा के निर्देश पर हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने गुजरात से अपने पति को छोड़ भागी काजल रेशम बार्ली के संबंध में जांच के बाद एसडीपीओ ने विज्ञप्ति जारी कर खुलासा किया है. उन्होंने विज्ञप्ति में कहा है की काजल रेशम बार्ली तीन महिना पहले अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ हुसैनाबाद के अलीनगर आई थी, काजल रेशम बार्ली गुजरात के उम्बरगंम जिला की रहने वाली है.

SDPO investigates case of woman reached Palamu with boyfriend from Gujarat
प्रेस विज्ञप्ति

एसडीपीओ विजय कुमार ने जांच में खुलासा करते हुए कहा की अलीनगर के ग्रामीण और कुछ समाजिक लोगों ने हुसैनाबाद थाना को सूचना दी थी की गुजरात से एक लड़की को गांव के युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर ले आया है. इस पर हुसैनाबाद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को अलीनगर गांव से बरामद कर उससे पूछताछ की. उन्होंने कहा की काजल रेशम बार्ली ने स्वयं को गांव में नहीं रहने और अपने पुराने पति के पास जाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई, उसके बाद पुलिस ने हुसैनाबाद थाना में दैनिकी संख्या 17 दिनांक 23-03-2020 दर्ज किया, थाना प्रभारी ने महिला पुलिस और महिला चैकिदार के सहयोग से उसे हुसैनाबाद थाना लाया, जिसे थाना में तैनात आरक्षी रेणु कुमारी, महिला चैकिदार किसमतिया कुंवर और सुमित्रा कुंवर के साथ रखा गया, महिला से उसके पति का मोबाइल नंबर लेकर उससे संपर्क किया गया, तो महिला के पति ने लाॅकडाउन का हवाला देते हुए बाद में हुसैनाबाद आने की बात कही. इस बीच थाना प्रभारी के निर्देश पर ही उसे महिलाओं के बीच महिला बैरेक में रखा गया था.

इसे भी पढ़ें:- ICMR की टीम पहुंची पलामू, लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता की करेगी जांच

विज्ञप्ति में महिला ने यह भी कहा की मुझे अलीनगर गांव पसंद नहीं है, इसीलिए वह वहां नहीं जा सकती. काजल रेशम बार्ली के पति पंकेश बार्ली का उसे वहां से ले जाने से इनकार करने के बाद उसे फिर से उसके प्रेमी अभिषेक पासवान को सुपुर्द कर दिया गया है. इधर थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने कहा की गुजरात से आी महिला को महिला आरक्षी और महिला चैकिदारों के बीच महिला बैरेक में रखा गया था, महिला ने कभी भी हुसैनाबाद थाना पुलिस पर किसी भी तरह का आरोप नहीं लगाया है. उधर महिला काजल रेशम बार्ली और उसके प्रेमी अभिषेक पासवान ने कहा की उन्हें हुसैनाबाद पुलिस से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.