पलामू: जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने मंगलवार को अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर को जब्त कर थाना के हवाले कर दिया है. उन्होंने कहा कि सभी ट्रैक्टर के संचालक और ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर से संबंधित सूचना खनन विभाग को दे दी गई है.
कमलेश्वर नारायण ने कहा कि वाहन अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज कर वाहन संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू पर लगाम लगाने के लिए सभी संबंधित थाना पुलिस को निर्देशित किया है. इसके पहले भी हैदरनगर थाना में अवैध बालू लदा 6 ट्रैक्टर पकड़ा गया था, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़े- नियुक्ति की मांग को लेकर नव चयनित होमगार्ड्स का आंदोलन, मोरहाबादी मैदान में डाला डेरा
उन्होंने क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने के लिए जिला खनन पदाधिकारी से भी कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में किसी कीमत पर गलत कार्य नहीं होने दिया जाएगा. अवैध बालू के उत्खनन और ढुलाई के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.