पलामूः जिले के छतरपुर एसडीओ एनपी गुप्ता ने पत्र जारी कर हाईस्पीड से चलने वाले वाहन को पकड़कर निबंधन रद्द करने और एफआईआर दर्ज करने का आदेश निर्गत किया है. इस सबंध में उन्होंने बताया कि नाबालिगों के दो पहिया वाहन चलाने और तेज गति से वाहन चलाने के कारण गंभीर दुर्घटना हो रही है.
![warning for high speed vehicles driver in palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10101908_ss.jpg)
इस कड़ी में उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को सड़क दुर्घटना में क्षेत्र के 5 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने यह भी बताया है कि ऐसी स्थिति में वाहन मालिक और वाहन चालक पर कठोर कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज करना नितांत आवश्यक है. एसडीओ ने दो पहिया वाहन चालकों को 6 बिंदुओं पर सख्त रहने का आदेश जारी किया है. वहीं, सभी बिंदुओं को पालन नहीं करने पर कार्रवाई निश्चित है.
ये भी पढ़ें-भाजपा विधायक के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- गठबंधन सरकार पर उंगली उठाने का हक नहीं
इस बाबत छतरपुर थाना प्रभारी के पकड़े गए वाहन का निबंधन रद्द करते हुए वाहन मालिक और चालक पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है. हाई स्पीड दो पहिया वाहन चला रहे युवकों को पकड़ कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है.