पलामूः कोविड-19 को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसी क्रम में हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने हैदरनगर प्रखंड सभागार में बैठक की. बैठक में अंचल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका, मनरेगाकर्मी और पंचायत प्रतिनिधि समेत अन्य सभी विभागों के कर्मी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते प्रसार पर चिंता जताते हुए कहा कि जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है, इससे स्थिति को नियंत्रण में करना जरूरी हो गया है.
ये भी पढ़ें- धनबाद: शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर खाक
दिए गए प्रमुख दिशा-निर्देश
उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी डा.अशोक कुमार से चैकड़ी में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में बिजली, पानी, बेड समेत सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर संक्रमितों को वहां रखना पड़ सकता है, जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, उनका नियमित चेकअप, दवा की व्यवस्था के साथ भोजन का ख्याल रखना जरूरी है.
उन्होंने अंचल पदाधिकारी राजीव नीरज और प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव को पुलिस के सहयोग से नियमित मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि संक्रमण को रोकने का हरसंभव प्रयास सभी को मिलकर करने की जरूरत है. उन्होंने महिला पर्वेक्षिकाओं को निर्देश दिया कि 60 साल और उससे अधिक उम्र के जितने लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं कराया है, उन्हें चिन्हित कर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से इस विकट परिस्थिति में सहयोग की अपील की साथ ही कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों का टेस्ट कराने में मदद करने को कहा.
ये लोग रहे मौजूद
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक रामनवमी के जुलूस पर पूरी तरह रोक है. साथ ही सामूहिक इफ्तार पर भी रोक है. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे इस महामारी के समय समाज के लोगों का सहयोग लेकर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन कराएं. बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी, बीपीओ आशीष कुमार, पंसस रामप्रवेश सिंह, मुखिया कमलेश सिंह, महिला पर्वेक्षिका सीमा झा, शांति कुमारी के अलावा कई प्रखंडकर्मी उपस्थित थे.