पलामू: जिले के छत्तरपुर अनुमंडल क्षेत्र के पिपरा बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अजीत कुमार सिंह पर पैसा गबन करने का आरोप लगा है. संचालक ने दसों उंगलियों के निशान से हजारों खाते खोलकर पैसा गबन किया है.
एसबीआई के सीएसपी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पैसे की गबन के मामले में वादी के बयान के आधार पर पिपरा थाना में कांड दर्ज किया गया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में सीएसपी संचालक ने साक्ष्य छुपाने के लिए शाखा से सभी दस्तावेजों को हटाने के फिराक में था. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पिपरा थाना को दिया. जिसके आधार पर उक्त संचालक को पूछताछ के लिए थाना लाया गया.
ये भी देखें- पलामू: जेपी नड्डा के सम्मेलन के बाद फेंके गए कचरा खाने से कई पशुओं की मौत!
डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने पूछताछ के बाद बताया कि खाताधारकों की राशि गबन करने की बात प्रथम दृष्टया सही पाई गई है. उक्त सीएसपी शाखा से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज को जब्त किया गया है. वहीं, पूछताछ के दौरान सीएसपी के संचालक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. अब तक के अनुसंधान में करीब 50 से 60 खाताधारक पिपरा थाना पर उपस्थित होकर अपने साथ हुए धोखाधड़ी की बात बताई है. उक्त सीएसपी के संचालक अजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में मेदिनीनगर भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद ही पता चल पाएगा कि कुल कितने राशि का गबन अब तक किया गया है.