पलामू: कोरोना काल में जहां एक तरफ लगातार ऐसी खबरें आ रही है, जो लोगों को परेशान कर रही हैं. दूसरी तरफ मुश्किल हालात में भी कुछ लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे लोग समाज में मिसाल पेश कर रहे हैं. पिछली बार जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने वाली रोटी बैंक की टीम ने इस बार कोरोना मरीजों की मदद का संकल्प लिया है. कोरोना मरीजों को मेडिकल किट, दवाइयां और जरूरत का सामान बांट रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद जवान मंजीत झा का पार्थिव शरीर, 6 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि
मुफ्त सलाह दे रहे डॉक्टर
संजीवनी टीम का लक्ष्य है वैसे लोग जिन्हें कोरोना काल में दवा और अन्य सामग्री नहीं मिल रही है, उन्हें घर तक मदद पहुंचाई जाए. टीम संजीवनी ने पलामू में अब तक 200 से अधिक कोविड-19 के मरीजों का मदद किया है. टीम लोगों को मुफ्त चिकित्सीय सलाह भी उपलब्ध करा रही है. इसमें उन्हें डॉक्टरों की टीम का भी साथ मिल रहा है. पलामू के मशहूर फिजिशियन डॉ. राजीव नयन ने बताया कि रोटी बैंक गरीबों की मदद के लिए सामने आया है. लोगो को मेडिकल किट दिया जा रहा है जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल से जुड़ी सभी दवाएं है. ऐसे वक्त में गरीबों की मदद के लिए आगे आना जरूरी है.
टीम संजीवनी ने जारी किया नंबर
टीम संजीवनी का लक्ष्य है कि कोविड-19 से पीड़ित हर गरीब को मदद पहुंचाई जाए. संजीवनी टीम ने इसको लेकर नंबर भी जारी किया है. इस नंबर पर कॉल करके कोई भी मदद ले सकता है. इस नंबर पर 24 घंटे सहायता मिल सकती है. टीम संजीवनी के दीपक तिवारी ने बताया कि जो नंबर जारी किया गया है उस पर मुफ्त भोजन भी उपलब्ध कराई जा रही है.
इस पर कर सकते हैं कॉल-
- दीपक तिवारी- 9113752214
- श्याम जी नामधारी- 9576671279
- परवेज अख्तर- 6204612769
- शमीम अहमद राईन- 9431339410