पलामूः जिला में शादी में हंगामा हुआ है. यहां जयमाला के बाद एक दूल्हा शादी के मंडप से फरार हो गया है. दूल्हा के भागने के बाद नाराज ग्रामीणों ने लड़का पक्ष को बंधक बना लिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और दोनों पक्ष को थाना ले आई है. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्ष थाना में पहुंचे हैं. इसके अलावा दूल्हे को ढूंढा जा रहा है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि ढूंढने के बाद शादी करवाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- दूल्हे के इनकार से बरपा हंगामा, बराती-सराती में मारपीट
यह पूरी घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरका के चमराही टोला की है. जानकारी के अनुसार चैनपुर के चांदो में रहने वाले चंदन कुमार यादव की बारात रविवार रात कुरका पहुंची थी. सराती संजय कुमार यादव की ओर से उनका बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया गया. इस आवभगत के बाद स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन जयमाला के लिए आए. इस मौके पर दोनों पक्ष के परिजन भी मौजूद रहे. यहां पर बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ जयमाला का कार्यक्रम किया गया.
इधर जयमाला में घर के तमाम परिजन व्यस्त नजर आए. लेकिन इसके कुछ देर बाद दूल्हा अकेले में ही वहां से निकल गया. थोड़ी देर के बाद परिजन शादी के लिए दूल्हे की तलाश करने लगे. काफी खोजबीन के बाद भी दूल्हा का कहीं पता नहीं चला. काफी थक हारकर जब दूल्हा किसी को नजर नहीं आया तो ये बात निकलकर सामने आई कि दूल्हा लड़की के रंग को लेकर आपत्ति जताई थी और वो इसके लिए नाराज भी था. जिसके बाद ही उसके फरार होने का कारण फिलहाल स्पष्ट हो पाया है.