पलामूः निर्माण के महज 1 साल के अंदर ही करोड़ों की लागत से बनी रोड की हालत खराब होने लगी है. यह हाल हरिहरगंज को हुसैनाबाद से जोड़ने वाली रोड की है. करीब 60 करोड़ की लागत से 2016-17 में हरिहरगंज हुसैनाबाद रोड का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. जिसको बनने में एक साल लग गए, लेकिन एक साल के अंदर सड़क गड्डों का रूप लेने लगी है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के 4 मजदूरों की आंध्र प्रदेश में मौत, ट्रैक्टर के नहर में गिरने से हुआ हादसा
सड़कों पर बन रहे गड्डों के कारण दुर्घटना आम हो गई है. करीब 25 किलोमीटर की यह सड़क हरिहरगंज से पिपरा होते हुए हुसैनाबाद जाती है. यह सड़क बिहार की सीमा को भी जोड़ती है. ग्रामीणों का कहना है कि रोड बनने के बाद उन्हें काफी सुविधा हो रही थी, लेकिन एक साल के अंदर ही सड़क की हालत खराब होने लगी. ग्रामीणों का कहना है कि रोज सैकड़ों हाइवा इस रोड से गुजरते हैं और उनके कारण सड़क की यह हालत हुई है. पूरी सड़क अतिनक्सल प्रभावित इलाके में है. पुलिस और सुरक्षाबलों की मौजूदगी में इस रोड का निर्माण किया गया था. यह रोड नक्सल विरोधी अभियान के दृष्टिकोण से पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन लापरवाही के कारण रोड की इस हालत काफी खराब है, जिससे आवागमन में आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.