पलामू: जिले के छत्तरपुर में बरडीहा गांव में एक टेंपो और बाइक की टक्कर हो गई, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेदनीनगर रेफर कर दिया. जहां युवक की मौत रास्ते में ही हो गई और पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी देखें- पलामू: सूर्य उपासना का महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर, साफ-सफाई में जुटे लोग
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम केशर अंसारी था जो खैरादोहर का रहने वाला था. वह अपने परिवार के साथ घर की ओर जा रहा था कि अचानक टेंपो सामने से आ रही टेंपो ने उसे टक्कर मार दिया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है.