पलामूः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. झारखंड में 14 लोकसभा सीट में से चार लोकसभा सीट पर राजद ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. राजद ने पलामू, चतरा, गोड्डा और कोडरमा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है. बताते चलें कि पलामू और चतरा लोकसभा सीट राजद की परंपरागत सीट रही है. पलामू और चतरा से राष्ट्रीय जनता दल से दो-दो बार सांसद रह चुके हैं.
2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव में पलामू और चतरा से राष्ट्रीय जनता दल दूसरे स्थान पर रही है. फिलहाल दोनों लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. पलामू और चतरा लोकसभा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. पार्टी जिला और प्रखंड स्तर पर बैठक कर रही है और रूठे कार्यकर्ताओं को भी मनाने का प्रयास कर रही है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने बताया कि पार्टी पलामू ,चतरा, गोड्डा और कोडरमा में अपनी दावेदारी पेश की है और इससे जुड़े हुए प्रत्याशियों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है.
रूठे कार्यकर्ताओं को मनाना बड़ी चुनौती, जारी है बैठकों का दौरः राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव और मंत्री सत्यानंद भोक्ता कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में कार्यकर्ताओं की नाराजगी निकल कर सामने आ रही है. राजद नेता सैयद शाहनवाज ने कहा कि पलामू और चतरा में राजद का जनाधार रहा है, लेकिन महागठबंधन में होने के बावजूद सरकार में उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा है. थानेदार से लेकर डीसी तक राजद कार्यकर्ताओं की बातों को नहीं सुनते हैं, अधिकारी निरंकुश हो गए हैं.
मंत्री सत्यानंद भोक्ता चतरा से लड़ेंगे लोकसभा का चुनावः लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने यह घोषणा सोशल मीडिया अकाउंट से किया है. घोषणा से पहले मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पलामू में राजद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी और नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की भी कोशिश की थी. मंत्री सत्यानंद भोक्ता का कहना है कि राष्ट्रीय जनता दल बड़ी पार्टी है. बड़ी पार्टियों में कभी-कभी टकराहट होती है. कार्यकर्ताओं को मनाया जा रहा है और सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे.
कभी पलामू और चतरा लोकसभा और विधानसभा की सभी सीटों पर राजद का था कब्जाः राष्ट्रीय जनता दल का कभी पलामू और चतरा के सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर कब्जा हुआ करता था. हालांकि 2009 के बाद हालात बदल गए हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में पलामू संसदीय सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी चुनाव जीते थे, जबकि चतरा लोकसभा सीट से निर्दलीय इंदर सिंह नामधारी चुनाव जीते थे. इससे पहले पलामू और चतरा में राष्ट्रीय जनता दल के सांसद हुआ करते थे. पलामू के लगभग सभी विधानसभा सीटों पर 2009 तक राष्ट्रीय जनता दल का कब्जा रहा है. विश्रामपुर, पाटन, छतरपुर, मनिका, लातेहार, चतरा, सिमरिया, गढ़वा और हुसैनाबाद सीट पर राजद के प्रत्याशी विधानसभा चुनाव जीतते रहे हैं. आज पलामू और चतरा लोकसभा सीट के अंतर्गत सत्यानंद भोक्ता ही विधायक हैं.