ETV Bharat / state

5 लाख का इनामी माओवादी राम प्रसाद गिरफ्तार, कांग्रेस नेता को परिवार सहित जिंदा जलाने समेत 50 बड़े नक्सल हमलों में था शामिल

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 5:26 PM IST

पलामू पुलिस ने 5 लाख के इनामी माओवादी राम प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया है (Maoist Ram Prasad Yadav arrested). कांग्रेस नेता को परिवार सहित जिंदा जलाने समेत 50 बड़े नक्सल हमलों में माओवादी राम प्रसाद यादव शामिल रहा है. इसका खुलासा पलामू पुलिस ने किया है. साथ ही राम प्रसाद यादव की निशानदेही पर महिला नक्सली समर्थक समेत चार अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है.

Maoist Ram Prasad Yadav arrested
Maoist Ram Prasad Yadav arrested

पलामू: 2009 में पलामू के सरईडीह में कांग्रेस नेता रंजीत सिंह और उनके पूरे परिवार को जिंदा जला देने का आरोपी माओवादी राम प्रसाद यादव उर्फ सुजीत (उर्फ भंडारी उर्फ सुखाड़ी) गिरफ्तार कर लिया गया है (Maoist Ram Prasad Yadav arrested). माओवादी राम प्रसाद यादव ने पलामू पुलिस के अधिकारियों के समक्ष कई खुलासा किया. पुलिस ने रामप्रसाद की निशानदेही पर एक महिला समेत चार समर्थकों को भी गिरफ्तार किया है. इस पूरे अभियान का नेतृत्व छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार कर रहे थे. अभियान में छतरपुर इंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा, छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा दास और नौडीहा बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: Naxalite Attack in Latehar: चंदवा रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर फायरिंग, माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते ने बोला धावा

लेवी के 45 हजार रुपये भी बरामद: राम प्रसाद यादव पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के बगैया का रहने वाला है. पलामू पुलिस ने राम प्रसाद यादव को छत्तरपुर के इलाके से ही गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कृष्णा यादव, परिखा यादव, लालो यादव और रामयाद यादव को गिरफ्तार किया है. सभी छतरपुर के इलाके के रहने वाले हैं. लालो यादव नाम की महिला माओवादियों के समर्थक का काम करती है. पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राम प्रसाद यादव माओवादियों का सबजोनल कमांडर है. राज्य सरकार ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है (Rewarded Maoist Ram Prasad Yadav). पूछताछ के दौरान रामप्रसाद ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. रामप्रसाद यादव के पास से पुलिस ने लेवी के 45 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

छरकबंधा में दबिश के बाद वहां से भागा था रामप्रसाद: करीब 22 सालों से राम प्रसाद यादव नक्सल संगठन में सक्रिय था और वह कभी पकड़ा नहीं गया था. झारखंड-बिहार सीमा पर मौजूद छकरबंधा के इलाके में सुरक्षाबलों के दबिश के बाद राम प्रसाद यादव उस इलाके से निकलकर पलामू में आया हुआ था. राम प्रसाद यादव पर झारखंड-बिहार में 40 से भी अधिक बड़े नक्सल हमले करने का आरोप है. जबकि पलामू में 10 बड़े नक्सल हमले करने का आरोप है.

कांग्रेस नेता रंजीत सिंह के घर पर हमला: 2009 में छतरपुर थाना क्षेत्र के सरईडीह में माओवादियों ने कांग्रेस नेता रंजीत सिंह के घर पर हमला किया. इस दौरान माओवादियों ने पूरे परिवार को जिंदा जला दिया था. राम प्रसाद यादव पर बिहार के औरंगाबाद के नवीनगर, मदनपुर, देव ढिबरा में 40 एफआईआर दर्ज हैं, जिसमें 11 हत्या, 25 पुलिस पर जानलेवा हमला करने, 8 रंगदारी और आईडी विस्फोट करने का आरोप है.

कौन कौन से बड़े घटनाओं में शामिल रहा है रामप्रसाद यादव: पलामू के विभिन्न थानों में राम प्रसाद यादव पर 10 से अधिक नक्सल हमले करने के आरोप हैं. माओवादी राम प्रसाद यादव 2006 में सुल्तानी घाटी में पुलिस पर हमला और फायरिंग करने, 2008 में लठेया पिकेट पर सुरक्षाबलों से हथियार लूटने के लिए हमला करना, 2010 में बगैया पुल के पास एक व्यक्ति का गला काटना, 2012 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, 2012 में हरिहरगंज में सिरनिया डैम के पास सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 2013 में छतरपुर में मोबाइल टावर और डंपर को फेंकने की घटना में शामिल रहा है.

पलामू: 2009 में पलामू के सरईडीह में कांग्रेस नेता रंजीत सिंह और उनके पूरे परिवार को जिंदा जला देने का आरोपी माओवादी राम प्रसाद यादव उर्फ सुजीत (उर्फ भंडारी उर्फ सुखाड़ी) गिरफ्तार कर लिया गया है (Maoist Ram Prasad Yadav arrested). माओवादी राम प्रसाद यादव ने पलामू पुलिस के अधिकारियों के समक्ष कई खुलासा किया. पुलिस ने रामप्रसाद की निशानदेही पर एक महिला समेत चार समर्थकों को भी गिरफ्तार किया है. इस पूरे अभियान का नेतृत्व छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार कर रहे थे. अभियान में छतरपुर इंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा, छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा दास और नौडीहा बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: Naxalite Attack in Latehar: चंदवा रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर फायरिंग, माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते ने बोला धावा

लेवी के 45 हजार रुपये भी बरामद: राम प्रसाद यादव पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के बगैया का रहने वाला है. पलामू पुलिस ने राम प्रसाद यादव को छत्तरपुर के इलाके से ही गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कृष्णा यादव, परिखा यादव, लालो यादव और रामयाद यादव को गिरफ्तार किया है. सभी छतरपुर के इलाके के रहने वाले हैं. लालो यादव नाम की महिला माओवादियों के समर्थक का काम करती है. पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राम प्रसाद यादव माओवादियों का सबजोनल कमांडर है. राज्य सरकार ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है (Rewarded Maoist Ram Prasad Yadav). पूछताछ के दौरान रामप्रसाद ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. रामप्रसाद यादव के पास से पुलिस ने लेवी के 45 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

छरकबंधा में दबिश के बाद वहां से भागा था रामप्रसाद: करीब 22 सालों से राम प्रसाद यादव नक्सल संगठन में सक्रिय था और वह कभी पकड़ा नहीं गया था. झारखंड-बिहार सीमा पर मौजूद छकरबंधा के इलाके में सुरक्षाबलों के दबिश के बाद राम प्रसाद यादव उस इलाके से निकलकर पलामू में आया हुआ था. राम प्रसाद यादव पर झारखंड-बिहार में 40 से भी अधिक बड़े नक्सल हमले करने का आरोप है. जबकि पलामू में 10 बड़े नक्सल हमले करने का आरोप है.

कांग्रेस नेता रंजीत सिंह के घर पर हमला: 2009 में छतरपुर थाना क्षेत्र के सरईडीह में माओवादियों ने कांग्रेस नेता रंजीत सिंह के घर पर हमला किया. इस दौरान माओवादियों ने पूरे परिवार को जिंदा जला दिया था. राम प्रसाद यादव पर बिहार के औरंगाबाद के नवीनगर, मदनपुर, देव ढिबरा में 40 एफआईआर दर्ज हैं, जिसमें 11 हत्या, 25 पुलिस पर जानलेवा हमला करने, 8 रंगदारी और आईडी विस्फोट करने का आरोप है.

कौन कौन से बड़े घटनाओं में शामिल रहा है रामप्रसाद यादव: पलामू के विभिन्न थानों में राम प्रसाद यादव पर 10 से अधिक नक्सल हमले करने के आरोप हैं. माओवादी राम प्रसाद यादव 2006 में सुल्तानी घाटी में पुलिस पर हमला और फायरिंग करने, 2008 में लठेया पिकेट पर सुरक्षाबलों से हथियार लूटने के लिए हमला करना, 2010 में बगैया पुल के पास एक व्यक्ति का गला काटना, 2012 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, 2012 में हरिहरगंज में सिरनिया डैम के पास सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 2013 में छतरपुर में मोबाइल टावर और डंपर को फेंकने की घटना में शामिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.