पलामू: हेमंत सोरेन की सरकार में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की समस्या का समाधान किया जा रहा है. लोग समस्या के समाधान के लिए सीएम को ट्वीट कर रहे है. पलामू के एक युवा सत्या तिवारी के ट्वीट पर सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को संज्ञान लेते हुए कार्यवाई के लिए डीसी को ट्वीट किया. सीएम के ट्वीट के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और एक घंटे के बाद रीट्वीट किया लेकिन रिट्वीट में जो जिला प्रशासन ने जो फोटो अपलोड किया है वह दूसरी जगह का था.
प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड 19 कुम्हार टोली के युवा सत्या तिवारी ने सीएम को तीसरी बार ट्वीट किया था कि उसके घर के पास रोड पर पानी जमा रहती है. ट्वीट के करीब तीन घंटे बाद सीएम ने रीट्वीट करते हुए डीसी पलामू को मामले में कार्रवाई का आदेश दिया. सीएम के रीट्वीट के बाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर पंहुचे और रोड से पानी निकासी के लिए मिट्टी को हटाया लेकिन जिला प्रसाशन ने सीएम को रिट्वीट करते हुए जो फोटो अपलोड किया वह पानी जमाव वाले क्षेत्र से दूसरे भाग में था.
ट्वीट करने वाले सत्या तिवारी ने बताया कि सीएम के पहल से वे खुश है, उसने बताया कि उसे निगम के अधिकारियों ने बताया कि नाली निर्माण के लिए टेंडर निकाला जाएगा. वह कैमरे के सामने आए बिना बताते हैं कार्रवाई के बाद जो फोटो रिट्वीट किया गया है वह गलत है.
ये भी देखें- गलत बयानबाजी के कारण बुरे फंस सकते हैं इरफान, जानिए उनके इस्तीफे की हकीकत
इस मामले में वार्ड 19 में आयुक्त सुषमा आहूजा ने बताया कि सीएम समस्या का समाधान कर रहे यह स्वागत योग्य है लेकिन जिला प्रशासन समाधान को लेकर सिर्फ खानापूर्ति कर रही हैं. वहीं, युवा नेता राकेश तिवारी ने बताया कि सीएम की पहल अच्छी है, लेकिन अधिकारी सीएम को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. वास्तविक समस्या का समाधान नहीं हुआ है लेकिन ट्वीट दूसरी फोटो को कर दिया गया.