पलामू: जिले में पहली बार रामनवमी के दौरान रैप की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही पहली बार रामनवमी के दौरान पलामू को मुख्यालय की तरफ से अतिरिक्त बल उपलब्ध कराया जा रहा है. रैप की एक कंपनी को पलामू के पांकी में, जबकि दूसरी कंपनी को अलग जगह तैनात किया जाएगा.
बता दें कि करीब एक महीने पहले पलामू के पांकी में दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसी कारण पलामू के इस इलाके में रामनवमी के दौरान पहली बार रैप की कंपनी को तैनात किया जा रहा है. रामनवमी को लेकर पलामू प्रमंडल को 500 से भी अधिक अतिरिक्त बल उपलब्ध कराया जा रहा है. यह अतिरिक्त बल पुलिस मुख्यालय की तरफ से पलामू को उपलब्ध करवाया जा रहा है.
रामनवमी के दौरान पलामू में नहीं हुई कभी हिंसा: पलामू में रामनवमी के दौरान हिंसक घटनाओं का कोई इतिहास नहीं रहा है, लेकिन हाल के दिनों की स्थिति को देखते हुए प्रशासन और पुलिस हाई अलर्ट पर है. इस बार प्रशासन ने अतिरिक्त बल की तैनाती का निर्णय लिया है. रामनवमी को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की सभी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि पलामू संवेदनशील इलाका है, रामनवमी को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा एसओपी जारी किया गया है. जारी एसओपी के आधार पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस बार सिर्फ पलामू ही नहीं, बल्कि गढ़वा और लातेहार को भी अतिरिक्त बल उपलब्ध करवाया जा रहा है.
आईजी ने बताया कि इस बार रैप को भी तैनात किया जाएगा. रामनवमी को देखते हुए को पलामू जिला प्रशासन 27 मार्च को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक करेगी. जिला प्रशासन रामनवमी को लेकर सोशल मीडिया के साथ-साथ सभी संवेदनशील इलाकों पर भी नजर बनाए हुए है. पुलिस और प्रशासन लगातार आम लोगों से सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने और भड़काऊ पोस्ट नहीं करने की अपील कर रही है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.