पलामू: लोकसभा और झारखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी सभी राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी है. राजनीतिक पार्टियां लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में अपनी स्थिति का भी आकलन कर रही हैं. पलामू प्रमंडल का इलाका लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. यह इलाका बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से सटा हुआ है, जहां विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रभाव भी रहे हैं. यह इलाका भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ माना जाता है.
पलामू प्रमंडल के दो लोकसभा एवं नौ में पांच विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तैयारी भी शुरू कर दी है. भाजपा के सूत्रों के अनुसार पार्टी ने पलामू प्रमंडल के दोनों लोकसभा और सभी विधानसभा सीटों पर अंदरुनी सर्वे करवाया है. लोकसभा के लिए 25 से 30 हजार लोगों से संपर्क किया गया, जबकि विधानसभा के लिए पांच से 10 हजार लोगों से संपर्क किया गया है.
पार्टी के सूत्र बताते हैं कि कुछ महीने पहले ही यह सारे सर्वे हुए हैं. इस सर्वे में पलामू और चतरा सीट पर काबिज सांसद विष्णुदयाल राम और सुनील सिंह की भी रिपोर्ट तैयार की गई है. सर्वे रिपोर्ट के अनुसार सांसद विष्णु दयाल राम की परफॉर्मेंस अच्छी है. वहीं, विधायकों की बात करें तो पांकी से भाजपा विधायक डॉ शशि भूषण मेहता की रेटिंग भी हाई है. उनके बाद भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही, बिश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी के नाम शामिल हैं.
इनमें से दो विधायकों को काफी खराब रेटिंग दी गई है. सर्वे के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के पलामू जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक ने बताया कि उन्हें किसी भी तरह के सर्वे की जानकारी नहीं है. पार्टी दोनों लोकसभा और सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है और सभी सीटों पर पार्टी चुनाव जीतेगी. उन्होंने बताया कि सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी काफी मजबूत है.