ETV Bharat / state

घर में निकला अजगर, वन विभाग ने खड़े किए हाथ, पुलिस ने किया रेस्क्यू

पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में एक शख्स के घर अजगर मिला (Python rescue in Palamu Medininagar). लोगों ने फौरन वन विभाग को कॉल किया लेकिन, जवाब आया कि कर्मी नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने अजगर का रेस्क्यू किया.

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 10:55 PM IST

Python rescue in Palamu Medininagar
Python rescue in Palamu Medininagar

पलामू:जिला के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन रोड सुदना के इलाके में अजगर निकला (Python rescue in Palamu Medininagar). यह अजगर इलाके में रहने वाले प्रेम जायसवाल नाम के व्यक्ति के घर शुक्रवार की देर रात को निकला. प्रेम जायसवाल और मोहल्ले के लोगों ने मदद के लिए वन विभाग को कॉल किया, लेकिन वन विभाग ने मदद करने से हाथ खड़े कर दिए और कॉल करने वाले लोगों को जवाब दिया कि उनके पास कोई कर्मी मौजूद नहीं है. मोहल्ले वासियों ने बाद में मदद के लिए पुलिस से गुहार लगाई.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर के जुबली पार्क में अजगर सांपः देखिए, रेस्क्यू का Live Video

पुलिस जवानों ने की मदद: मामले की जानकारी मिलने के बाद मेदिनीनगर टाउन थाना के एसआई नबी अंसारी और टीओपी 3 के प्रभारी मंतुष्ट महतो मौके पर पंहुचे. एसआई नबी अंसारी ने जवानों की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू करने के बाद अजगर को पुलिस जवानों ने जंगल के इलाके में छोड़ दिया. पुलिस के जवानों ने अजगर को एक बोरे में रेस्क्यू किया था. इस अभियान में पुलिस को करीब 15 मिनट लगे थे. बाद में अजगर को शहर के बाहरी इलाके के जंगलों में छोड़ दिया गया.

शहरी क्षेत्र में अजगर निकले पर लोग हैरान: टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दिया था कि उनके घर में अजगर निकला हुआ है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. जानकारी के अनुसार देर रात 10 बजे के बाद प्रेम जायसवाल नाम के व्यक्ति के घर में अजगर घुस गया था. परिजनों की नजर अजगर पर पड़ी तो वे डर गए. परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी मोहल्लेवासियों को दिया. अजगर करीब छह फीट का बताया जा रहा है, जो एक बकरे तक को निकाल सकता था. शहरी इलाके में अजगर निकलना लोगों को अचंभित कर रहा था.

पलामू:जिला के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन रोड सुदना के इलाके में अजगर निकला (Python rescue in Palamu Medininagar). यह अजगर इलाके में रहने वाले प्रेम जायसवाल नाम के व्यक्ति के घर शुक्रवार की देर रात को निकला. प्रेम जायसवाल और मोहल्ले के लोगों ने मदद के लिए वन विभाग को कॉल किया, लेकिन वन विभाग ने मदद करने से हाथ खड़े कर दिए और कॉल करने वाले लोगों को जवाब दिया कि उनके पास कोई कर्मी मौजूद नहीं है. मोहल्ले वासियों ने बाद में मदद के लिए पुलिस से गुहार लगाई.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर के जुबली पार्क में अजगर सांपः देखिए, रेस्क्यू का Live Video

पुलिस जवानों ने की मदद: मामले की जानकारी मिलने के बाद मेदिनीनगर टाउन थाना के एसआई नबी अंसारी और टीओपी 3 के प्रभारी मंतुष्ट महतो मौके पर पंहुचे. एसआई नबी अंसारी ने जवानों की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू करने के बाद अजगर को पुलिस जवानों ने जंगल के इलाके में छोड़ दिया. पुलिस के जवानों ने अजगर को एक बोरे में रेस्क्यू किया था. इस अभियान में पुलिस को करीब 15 मिनट लगे थे. बाद में अजगर को शहर के बाहरी इलाके के जंगलों में छोड़ दिया गया.

शहरी क्षेत्र में अजगर निकले पर लोग हैरान: टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दिया था कि उनके घर में अजगर निकला हुआ है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. जानकारी के अनुसार देर रात 10 बजे के बाद प्रेम जायसवाल नाम के व्यक्ति के घर में अजगर घुस गया था. परिजनों की नजर अजगर पर पड़ी तो वे डर गए. परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी मोहल्लेवासियों को दिया. अजगर करीब छह फीट का बताया जा रहा है, जो एक बकरे तक को निकाल सकता था. शहरी इलाके में अजगर निकलना लोगों को अचंभित कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.