पलामू: हुसैनाबाद अनुमंडल मैदान में CAA वापस लेने और NRC लागू नहीं करने को लेकर संविधान बचाओ देश बचाओ मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया. सभा का संचालन विजय मेहता ने किया. इस मौके पर कई वक्ताओं ने CAA और NRC को लेकर विरोध जताया.
धरना में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार पर संविधान को खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार देश में नफरत का माहौल पैदा कर एकता और अखंडता को खत्म करने का प्रयास कर रही है. वक्ताओं ने कहा कि किसी कीमत पर देश के अमन पसंद लोग CAA और NRC लागू नहीं होने देंगे, इसके लिए सरकार को जितने डंडे बरसाने है बरसा ले.
इसे भी पढ़ें:- पलामू में JJMP के 4 नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ में खोले कई राज
इस मौके पर जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली के पूर्व छात्र जावेद हुसैन ने कहा कि सरकार भारत के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रविवार को दिल्ली के जेएनयू की घटना और विद्यार्थियों के साथ सरकार का रवैया अफसोसनाक है. उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद के आंदोलन में भी छुट्टी पर आए जामिया और जेएनयू के स्टूडेंट इस धरना में शामिल हुए हैं.