पलामू: जिले में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खेप पंहुच चुकी है. इस खेप में जिले में 23 हजार डोज वैक्सीन पंहुची है. जिसमें से पांच हजार डोज गढ़वा और 3 हजार 500 डोज को लातेहार भेजा जाना है. वैक्सीनेशन को लेकर स्वाथ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टरों ने कहा- जल्द लौटेंगे घर
वैक्सीनेशन के लिए दो दिनों तक खुलेगा पोर्टल
वैक्सीनेशन के मामले में पलामू जिला पूरे राज्य में नंबर एक स्थान पर है. यहां 618 स्वाथ्यकर्मियों ने वैक्सीनेशन करवाया है. शुक्रवार से पलामू के हुसैनाबाद में भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई. छुटे हुए स्वाथ्यकर्मियों के वैक्सीनेशन के लिए दो दिनों तक पोर्टल खुलेगा. मामले में सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि पुराने सिविल सर्जन कार्यालय में छुटे हुए कर्मियों को पहचान पत्र के साथ रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. दो दिनों तक पोर्टल खुला रहेगा. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन में अधिक से अधिक लोग भाग लें, यह पहल की जा रही है.