ETV Bharat / state

पुलिस जवान प्रेमनाथ यादव नक्सलियों के समानांतर चलाता था दस्ता, AK 47 समेत कई आधुनिक हथियार होने की आशंका - पलामू में अपहरण

झारखंड पुलिस का जवान प्रेमनाथ यादव आपराथिक गिरोह का सरगना निकला. उसका गिरोह अपहरण की घटनाओं को अंजाम देता था. वो नक्सलियों को हथियार भी सप्लाई करता था.

policeman used to run parallel gang to naxalite in palamu
पुलिस जवान प्रेमनाथ यादव नक्सलियों के समानांतर चलाता था दस्ता
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 7:34 AM IST

पलामूः झारखंड पुलिस का एक जवान अपहरण गिरोह के साथ साथ नक्सलियों के समानांतर दस्ता चलाता था. इस दस्ते ने कई बड़े अपहरण कांडों को अंजाम दिया था. कई अपहरण का मामला सामने आया जबकि कई पीड़ित सामने नहीं आए. देवघर जिला बल में तैनात जवान प्रेमनाथ यादव गढ़वा के रमकंडा का रहने वाला है. 25 मई को पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी से बिहार के औरंगाबाद के व्यवसायी मिथिलेश प्रसाद और उनके ड्राइवर का अपहरण हुआ था. तीन महीने दोनों का नरकंकाल गढ़वा के रमकंडा पुंदागा से बरामद हुआ. पूरे अपहरण कांड का मास्टरमाइंड प्रेमनाथ यादव था. पलामू पुलिस के सामने प्रेमनाथ ने कई बड़े खुलासे किए हैं.


ये भी पढ़ेंः सिपाही चलाता था अपहरण गिरोह, बिहार के अपहृत व्यवसायी और ड्राइवर का तीन महीने बाद मिला कंकाल

गिरोह के पास मौजूद है स्पेशल हथियार, नक्सलियों को करता था सप्लाई

प्रेमनाथ यादव 2005 बैच का सिपाही है. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में वह वर्षों तक तैनात रहा. प्रेमनाथ यादव पहले भी अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में जेल गया था. वो नक्सलियों के समानांतर दस्ता चलाता था. देवघर में वह बैठ कर गिरोह का संचालन करता था. जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार प्रेमनाथ के दस्ते के पास 20 के करीब हथियार हैं. जिसमें एके 47, एसएलआर समेत कई हथियार शामिल हैं. प्रेमनाथ ने टीएसपीसी और जेजेएमपी के टॉप कमांडर को एके 47 देने के लिए भी पैसे लिए हैं. वो पलामू के एक बड़े आपराधिक गिरोह से भी ताल्लुक रखता है. जवान के गिरोह ने खास तरीके का हथियार बनवाया था, जो देखने मे एके 47 जैसा लगता है, लेकिन वह देसी रायफल है. पुलिस यह पता लगा रही है कि यह हथियार कहां बनाया जा रहा है.

दर्जनों घटना को दे चुका है अंजाम

पुलिस जवान प्रेमनाथ ने पुलिस को बताया है कि उसने दर्जनों अपहरण की घटनाओं को अंजाम दिया है. फिरौती की रकम 10 लाख रुपये से लेकर उसने 33 लाख रुपए तक वसूले हैं. कई अपहरण की घटनाओं को उसने अंजाम दिया है जो पुलिस की जानकारी में नहीं आई है. वह छत्तीसगढ़, पलामू, गढ़वा और लातेहार जिला में अपहरण की घटनाओं को अंजाम देता था. पलामू पुलिस जल्द ही प्रेमनाथ को रिमांड पर लेनी वाली है. प्रेमनाथ लगातार अपहरण की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस होने का वह फायदा उठा रहा था.


अपहृतों के परिजन पंहुचे पलामू, होगा डीएनए टेस्ट

अपहृत मिथिलेश प्रसाद और उनके ड्राइवर श्रवण प्रजापति के परिजन पलामू पहुंच गए हैं. दोनों के नरकंकाल का डीएनए टेस्ट किया जाना है. समाचार लिखे जाने तक दोनों के परिजनों को डीएनए टेस्ट के लिए रांची भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही थी. जानकारी के अनुसार प्रेम नाथ यादव सिपाही के पद पर तैनात था लेकिन वह पलामू के इलाके में एएसआई रैंक के अधिकारी की वर्दी पहनकर चलता था.

पलामूः झारखंड पुलिस का एक जवान अपहरण गिरोह के साथ साथ नक्सलियों के समानांतर दस्ता चलाता था. इस दस्ते ने कई बड़े अपहरण कांडों को अंजाम दिया था. कई अपहरण का मामला सामने आया जबकि कई पीड़ित सामने नहीं आए. देवघर जिला बल में तैनात जवान प्रेमनाथ यादव गढ़वा के रमकंडा का रहने वाला है. 25 मई को पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी से बिहार के औरंगाबाद के व्यवसायी मिथिलेश प्रसाद और उनके ड्राइवर का अपहरण हुआ था. तीन महीने दोनों का नरकंकाल गढ़वा के रमकंडा पुंदागा से बरामद हुआ. पूरे अपहरण कांड का मास्टरमाइंड प्रेमनाथ यादव था. पलामू पुलिस के सामने प्रेमनाथ ने कई बड़े खुलासे किए हैं.


ये भी पढ़ेंः सिपाही चलाता था अपहरण गिरोह, बिहार के अपहृत व्यवसायी और ड्राइवर का तीन महीने बाद मिला कंकाल

गिरोह के पास मौजूद है स्पेशल हथियार, नक्सलियों को करता था सप्लाई

प्रेमनाथ यादव 2005 बैच का सिपाही है. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में वह वर्षों तक तैनात रहा. प्रेमनाथ यादव पहले भी अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में जेल गया था. वो नक्सलियों के समानांतर दस्ता चलाता था. देवघर में वह बैठ कर गिरोह का संचालन करता था. जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार प्रेमनाथ के दस्ते के पास 20 के करीब हथियार हैं. जिसमें एके 47, एसएलआर समेत कई हथियार शामिल हैं. प्रेमनाथ ने टीएसपीसी और जेजेएमपी के टॉप कमांडर को एके 47 देने के लिए भी पैसे लिए हैं. वो पलामू के एक बड़े आपराधिक गिरोह से भी ताल्लुक रखता है. जवान के गिरोह ने खास तरीके का हथियार बनवाया था, जो देखने मे एके 47 जैसा लगता है, लेकिन वह देसी रायफल है. पुलिस यह पता लगा रही है कि यह हथियार कहां बनाया जा रहा है.

दर्जनों घटना को दे चुका है अंजाम

पुलिस जवान प्रेमनाथ ने पुलिस को बताया है कि उसने दर्जनों अपहरण की घटनाओं को अंजाम दिया है. फिरौती की रकम 10 लाख रुपये से लेकर उसने 33 लाख रुपए तक वसूले हैं. कई अपहरण की घटनाओं को उसने अंजाम दिया है जो पुलिस की जानकारी में नहीं आई है. वह छत्तीसगढ़, पलामू, गढ़वा और लातेहार जिला में अपहरण की घटनाओं को अंजाम देता था. पलामू पुलिस जल्द ही प्रेमनाथ को रिमांड पर लेनी वाली है. प्रेमनाथ लगातार अपहरण की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस होने का वह फायदा उठा रहा था.


अपहृतों के परिजन पंहुचे पलामू, होगा डीएनए टेस्ट

अपहृत मिथिलेश प्रसाद और उनके ड्राइवर श्रवण प्रजापति के परिजन पलामू पहुंच गए हैं. दोनों के नरकंकाल का डीएनए टेस्ट किया जाना है. समाचार लिखे जाने तक दोनों के परिजनों को डीएनए टेस्ट के लिए रांची भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही थी. जानकारी के अनुसार प्रेम नाथ यादव सिपाही के पद पर तैनात था लेकिन वह पलामू के इलाके में एएसआई रैंक के अधिकारी की वर्दी पहनकर चलता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.