ETV Bharat / state

50-60 लैंडमाइन बिछा तबाही की तैयारी में थे नक्सली, पुलिस ने प्लान किया फेल - झारखंड न्यूज

झारखंड बिहार सीमा पर माओवादी 50 से 60 लैंड माइंस तैयार करने वाले थे. पलामू पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जब्त किए हैं. माओवादियों के खिलाफ पुलिस की ये बड़ी सफलता मानी जा रही है.

50-60 लैंडमाइन बिछा तबाही की तैयारी में थे नक्सली
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 4:57 PM IST

पलामूः माओवादियों के मनसूबों को पुलिस ने एक बार फिर से नाकाम कर दिया है. पुलिस ने भारी मात्रा में लैंड माइंस बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हथियारों और विस्फोटकों को जब्त किया है. जिसको लगभग 50 से 60 लैंड माइंस बनाने के काम में लाया जाना था.

50-60 लैंडमाइन बिछा तबाही की तैयारी में थे नक्सली

झारखंड बिहार सीमा पर लगे इलाके में माओवादी 50 से 60 लैंड माइंस तैयार करने वाले थे. पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के बुधन पहाड़ी से सीआरपीएफ 134 बटालियन और पुलिस ने तीन रायफल, दो लैंड माइंस, दो हैंड ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री को बरामद किया है. मौके से पुलिस ने करीब 35 किलो यूरिया, वैसलीन और लैंड माइंस में इस्तेमाल होने वाले सामग्री को बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने छापेमारी कर 3 अपराधी को किया गिरफ्तार, बड़े वारदात को अंजाम देने की थी प्लानिंग

पलामू रेंज के DIG विपुल शुक्ला को मिली सूचना के आधार पर सीआरपीएफ 134 बटालियन के टूआईसी अरविंद त्रिपाठी, एसपी अरुण कुमार सिंह की अगुवाई में टीम का गठन किया गया.
वहीं, DIG विपुल शुक्ला ने बताया कि माओवादियों के खिलाफ लोकसभा चुनाव से पहले यह बड़ी सफलता मिली है. माओवादी इसका लैंड माइंस बनाने में इस्तेमाल करने वाले थे. माओवादियों के खिलाफ अभियान अभी जारी है.

मौके से कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. बरामद दस्तावेज से पुलिस को पता चला है कि हथियार और विस्फोटक माओवादी कमांडर नितेश और कालिका यादव का था. कालिका पहले ही बिहार से गिरफ्तार हो चुका है, जबकि नितेश पर झारखंड सरकार10 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है.


पलामूः माओवादियों के मनसूबों को पुलिस ने एक बार फिर से नाकाम कर दिया है. पुलिस ने भारी मात्रा में लैंड माइंस बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हथियारों और विस्फोटकों को जब्त किया है. जिसको लगभग 50 से 60 लैंड माइंस बनाने के काम में लाया जाना था.

50-60 लैंडमाइन बिछा तबाही की तैयारी में थे नक्सली

झारखंड बिहार सीमा पर लगे इलाके में माओवादी 50 से 60 लैंड माइंस तैयार करने वाले थे. पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के बुधन पहाड़ी से सीआरपीएफ 134 बटालियन और पुलिस ने तीन रायफल, दो लैंड माइंस, दो हैंड ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री को बरामद किया है. मौके से पुलिस ने करीब 35 किलो यूरिया, वैसलीन और लैंड माइंस में इस्तेमाल होने वाले सामग्री को बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने छापेमारी कर 3 अपराधी को किया गिरफ्तार, बड़े वारदात को अंजाम देने की थी प्लानिंग

पलामू रेंज के DIG विपुल शुक्ला को मिली सूचना के आधार पर सीआरपीएफ 134 बटालियन के टूआईसी अरविंद त्रिपाठी, एसपी अरुण कुमार सिंह की अगुवाई में टीम का गठन किया गया.
वहीं, DIG विपुल शुक्ला ने बताया कि माओवादियों के खिलाफ लोकसभा चुनाव से पहले यह बड़ी सफलता मिली है. माओवादी इसका लैंड माइंस बनाने में इस्तेमाल करने वाले थे. माओवादियों के खिलाफ अभियान अभी जारी है.

मौके से कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. बरामद दस्तावेज से पुलिस को पता चला है कि हथियार और विस्फोटक माओवादी कमांडर नितेश और कालिका यादव का था. कालिका पहले ही बिहार से गिरफ्तार हो चुका है, जबकि नितेश पर झारखंड सरकार10 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है.


Intro:झारखंड बिहार सीमा पर माओवादी तैयार करने वाले थे 50 -60 लैंड माइंस, पुलिस को मिली बड़ी सफलता हथियार और विस्फोटक को किए जब्त

नीरज कुमार । पलामू

झारखंड बिहार सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादी तैयार करने वाले थे 50-60 लैंड माइंस तैयार करने वाले थे। लेकिन पुलिस ने माओवादियों ने मनसूबे को नाकाम कर दिया। पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के बुधन पहाड़ी से सीआरपीएफ 134 बटालियन और पुलिस ने तीन रायफल, दो लैंड माइंस , दो हैंड ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री को बरामद किया गई। मौके से पुलिस ने करीब 35 किलो यूरिया, वैसलीन और लैंड माइंस में इस्तेमाल होने वाले सामग्री को बरामद किया है। मौके से बरामद सामग्री सड़ 50 -60 लैंड माइंस तैयार किया जा सकता था। पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला को सूचना मिली थी कि माओवादियों ने हथियार और विस्फोटक को छुपाया है, इसी सूचना के आलोक में सीआरपीएफ 134 बतालियन के टूआईसी अरविंद त्रिपाठी, अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।

BYTE - VIPUL SHUKLA , DIG PALAMU


Body:पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि माओवादियों ने लोकसभा चुनाव से पहले यह बड़ी सफलता है। माओवादी इसका लैंड माइंस बनाने में इस्तेमाल करने वाले थे। डीआईजी ने बताया कि माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।

नितेश और कालिका के दस्ते का था हथियार और विस्फोटक

पुलिस को मौके से कुछ दस्तावेज बरामद हुए है। बरामद दस्तावेज से पुलिस को पता चला है कि हथियार और विस्फोटक माओवादी कमांडर नितेश और कालिका यादव का था। कालिका पहले ही बिहार के गिरफ्तार हो गया है जबकि नितेश पर झारखंड सरकार बे 10 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है।


Conclusion:झारखंड बिहार सीमा पर माओवादी तैयार करने वाले थे 50 -60 लैंड माइंस, पुलिस को मिली बड़ी सफलता हथियार और विस्फोटक को किए जब्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.