पलामूः माओवादियों के मनसूबों को पुलिस ने एक बार फिर से नाकाम कर दिया है. पुलिस ने भारी मात्रा में लैंड माइंस बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हथियारों और विस्फोटकों को जब्त किया है. जिसको लगभग 50 से 60 लैंड माइंस बनाने के काम में लाया जाना था.
झारखंड बिहार सीमा पर लगे इलाके में माओवादी 50 से 60 लैंड माइंस तैयार करने वाले थे. पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के बुधन पहाड़ी से सीआरपीएफ 134 बटालियन और पुलिस ने तीन रायफल, दो लैंड माइंस, दो हैंड ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री को बरामद किया है. मौके से पुलिस ने करीब 35 किलो यूरिया, वैसलीन और लैंड माइंस में इस्तेमाल होने वाले सामग्री को बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने छापेमारी कर 3 अपराधी को किया गिरफ्तार, बड़े वारदात को अंजाम देने की थी प्लानिंग
पलामू रेंज के DIG विपुल शुक्ला को मिली सूचना के आधार पर सीआरपीएफ 134 बटालियन के टूआईसी अरविंद त्रिपाठी, एसपी अरुण कुमार सिंह की अगुवाई में टीम का गठन किया गया.
वहीं, DIG विपुल शुक्ला ने बताया कि माओवादियों के खिलाफ लोकसभा चुनाव से पहले यह बड़ी सफलता मिली है. माओवादी इसका लैंड माइंस बनाने में इस्तेमाल करने वाले थे. माओवादियों के खिलाफ अभियान अभी जारी है.
मौके से कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. बरामद दस्तावेज से पुलिस को पता चला है कि हथियार और विस्फोटक माओवादी कमांडर नितेश और कालिका यादव का था. कालिका पहले ही बिहार से गिरफ्तार हो चुका है, जबकि नितेश पर झारखंड सरकार10 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है.