पलामूः पैदल दिल्ली जा रहीं चार नाबालिग लड़कियों को पलामू पुलिस ने रेस्क्यू किया है. सभी लातेहार के बरवाडीह की रहने वाली हैं. सभी को रेस्क्यू के बाद सीडब्लूसी के हवाले किया गया है. चारों को फिलहाल उज्जवला गृह में रखा गया है. बालिका गृह कंटेन्मेंट जोन बन गया है जिस कारण उन्हें उज्जवला गृह में रखा गया है.
यह भी पढ़ेंः टूटा दुखों का पहाड़ः खूंटी के बलंकेल गांव के 5 लोगों की चमोली में मौत, पसरा मातम
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सोमवार की शाम चार नाबालिग लड़कियां पुलिस लाइन से पैदल जा रहीं हैं. उनके पास बैग हैं. इसी सूचना के आलोक में महिला सह आहातू थाना प्रभारी सुनीला लिंडा ने कार्रवाई करते हुए चारों को रिकवर किया.
चारों ने पुलिस को बताया है कि वे अपने मम्मी पापा से नाराज होकर दिल्ली जा रही हैं. वहीं पर वे नौकरी करेंगी. चारों ने बताया कि उनके पास एक हजार रुपया था, बरवाडीह से डालटनगंज जाने के लिए उन्होंने 500 खर्च किए, वे पैदल ही दिल्ली जाना चाहती थी. सभी लड़कियों की उम्र 12 से 14 वर्ष के बीच है. थाना प्रभारी सुनीला लिंडा ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.