ETV Bharat / state

अगवा पत्थर कारोबारी को पुलिस ने करवाया मुक्त, गढ़वा के गैंग ने किया था अपहरण

पलामू से अगवा पत्थर कारोबारी को पुलिस ने मुक्त कराया (Palamu Police rescued abducted stone businessman) है. गढ़वा के गैंग ने उनका अपहरण किया था. पांडू थाना क्षेत्र के मुसीखाप से अनिल गुप्ता को पलामू पुलिस ने मुक्त कराया है.

Police rescued abducted stone trader in Palamu
पलामू
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 9:12 AM IST

पलामूः जिला में पांडू थाना क्षेत्र के मुसीखाप से अगवा पत्थर कारोबारी अनिल गुप्ता को पलामू पुलिस ने मुक्त करवा लिया (Palamu Police rescued abducted stone businessman) है. अनिल कुमार गुप्ता को पलामू पुलिस में गढ़वा के केतार थाना क्षेत्र से मुक्त करवाया है. शुक्रवार को अपराधियों ने अनिल गुप्ता का अपहरण कर लिया था.

इसे भी पढ़ें- रांची में अगवा की गई नाबालिग सकुशल बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार

पलामू पुलिस की कार्रवाई में अगवा पत्थर व्यवसायी मुक्त करा लिया गया. शुक्रवार को अनिल कुमार गुप्ता अगवा कर लिए गए (stone businessman kidnapped in palamu) थे. अपहरण के बाद से पलामू पुलिस अनिल गुप्ता की तलाश के लिए सर्च अभियान चला रही थी. रविवार की शाम अनिल गुप्ता को गढ़वा के केतार जंगल से मुक्त करवाया. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अनिल गुप्ता के अपहरण में गढ़वा का गैंग शामिल. गैंग से जुड़े हुए तीन अपराधियों के नाम पुलिस को मिल गए हैं, तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. तीनों में से एक नाम का आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि फिरौती के लिए अपहरण किया गया था और 20 लाख रुपय की मांग की गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार अपहरणकर्ताओं तक पहुंची, पुलिस की गतिविधि को देखते हुए अपहरणकर्ता अनिल गुप्ता को जंगल में छोड़ कर भाग गए थे.


मामा के अपहरण की थी योजना, मौके से भगीना को किया अगवाः पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की योजना अनिल गुप्ता के मामा रामवृक्ष गुप्ता के अपहरण की योजना थी. रामवृक्ष गुप्ता के अपहरण के लिए अपराधी मौके पर पहुंचे थे उनके नहीं मिलने पर अपराधियों ने अनिल गुप्ता का अपहरण कर लिया. अनिल कुमार गुप्ता की तलाश में एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में 11 थानों की पुलिस लगी हुई थी. मुक्त करवाने के दौरान पलामू पुलिस ने बिहार के रोहतास पुलिस से भी सहयोग लिया था. अपहरण के बाद अपराधियों ने अनिल गुप्ता को गढ़वा के सोन नदी के तटीय क्षेत्र में रखा था. इस दौरान अनिल गुप्ता के साथ अपहरणकर्ताओं ने मारपीट भी किया था.

पलामूः जिला में पांडू थाना क्षेत्र के मुसीखाप से अगवा पत्थर कारोबारी अनिल गुप्ता को पलामू पुलिस ने मुक्त करवा लिया (Palamu Police rescued abducted stone businessman) है. अनिल कुमार गुप्ता को पलामू पुलिस में गढ़वा के केतार थाना क्षेत्र से मुक्त करवाया है. शुक्रवार को अपराधियों ने अनिल गुप्ता का अपहरण कर लिया था.

इसे भी पढ़ें- रांची में अगवा की गई नाबालिग सकुशल बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार

पलामू पुलिस की कार्रवाई में अगवा पत्थर व्यवसायी मुक्त करा लिया गया. शुक्रवार को अनिल कुमार गुप्ता अगवा कर लिए गए (stone businessman kidnapped in palamu) थे. अपहरण के बाद से पलामू पुलिस अनिल गुप्ता की तलाश के लिए सर्च अभियान चला रही थी. रविवार की शाम अनिल गुप्ता को गढ़वा के केतार जंगल से मुक्त करवाया. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अनिल गुप्ता के अपहरण में गढ़वा का गैंग शामिल. गैंग से जुड़े हुए तीन अपराधियों के नाम पुलिस को मिल गए हैं, तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. तीनों में से एक नाम का आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि फिरौती के लिए अपहरण किया गया था और 20 लाख रुपय की मांग की गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार अपहरणकर्ताओं तक पहुंची, पुलिस की गतिविधि को देखते हुए अपहरणकर्ता अनिल गुप्ता को जंगल में छोड़ कर भाग गए थे.


मामा के अपहरण की थी योजना, मौके से भगीना को किया अगवाः पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की योजना अनिल गुप्ता के मामा रामवृक्ष गुप्ता के अपहरण की योजना थी. रामवृक्ष गुप्ता के अपहरण के लिए अपराधी मौके पर पहुंचे थे उनके नहीं मिलने पर अपराधियों ने अनिल गुप्ता का अपहरण कर लिया. अनिल कुमार गुप्ता की तलाश में एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में 11 थानों की पुलिस लगी हुई थी. मुक्त करवाने के दौरान पलामू पुलिस ने बिहार के रोहतास पुलिस से भी सहयोग लिया था. अपहरण के बाद अपराधियों ने अनिल गुप्ता को गढ़वा के सोन नदी के तटीय क्षेत्र में रखा था. इस दौरान अनिल गुप्ता के साथ अपहरणकर्ताओं ने मारपीट भी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.